पीडीए के कागज में उत्कर्ष क्लासेज कोचिंग सील है मगर कोचिंग में क्लास चल रही है. जब कोचिंग सील है तो फिर क्लास कैसे चल रही है.

प्रयागराज ब्यूरो । पीडीए के कागज में उत्कर्ष क्लासेज कोचिंग सील है, मगर कोचिंग में क्लास चल रही है। जब कोचिंग सील है तो फिर क्लास कैसे चल रही है। ये समझ से परे है। मगर हो यही रहा है। पीडीए ने अपनी जांच पड़ताल के बाद जो सूचना जारी की उसके मुताबिक उत्कर्ष क्लासेज कर्नलगंज को सील किया गया है। सील का नोटिस बेसमेंट के गेट पर लगाया गया है। इस मामले को लेकर कोचिंग प्रबंधन में खासी नाराजगी है। कोचिंग प्रबंधन का कहना है कि पीडीए उनके संस्थान का नाम खराब कर रहा है।

ये है मामला
उत्कर्ष क्लासेज कर्नलगंज थाने वाली रोड पर चलती है। कोचिंग जिस बिल्डिंग में है। उसमें बेसमेंट बना हुआ है। पीडीए की टीम बेसमेंट की जांच करने पहुंची। पीडीए ने बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग करने का आरोप लगाते हुए एक नोटिस जारी की। इसके बाद उस नोटिस को बेसमेंट के दरवाजे पर चस्पा कर दिया। जिसमें भवन स्वामी को बेसमेंट के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर आठ अगस्त को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया गया है। जबकि कोचिंग संस्थान ने इस मसले से किनारा कस लिया है।
बेसमेंट में नहीं चलती है क्लास
कोचिंग संस्थान के सेंटर हेड यतींद्र सिंह का कहना है कि बेसमेंट में क्लास नहीं चलाई जाती है। क्लास बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर के बाद ऊपर के फ्लोर पर चलाई जाती है। इसके बावजूद कोचिंग संस्थान को सील करने की सूचना पीडीए ने प्रसारित की। जिससे कोचिंग संस्थान का नाम खराब हो रहा है।

उत्कर्ष क्लासेज की एक ब्रांच कर्नलगंज में चलती है। इस ब्रांच को सील नहीं किया गया है। क्लासेज चल रही है। बेसमेंट को लेकर पीडीए ने नोटिस दी है। कोचिंग का बेसमेंट से कोई मतलब नहीं है। वहां पर क्लासेज नहीं चलती है।
यतींद्र सिंह, सेंटर हेड, उत्कर्ष क्लासेज, कर्नलगंज
पांच माह पहले शिफ्ट हो चुकी है कोचिंग
फायर ब्रिगेड के सीएफओ आरके पांडेय के मुताबिक फिजिक्स वाला को फायर सेफ्टी मानक सही नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है। जबकि इस मामले में फिजिक्स वाला के सेंटर हेड गौरव सिंह का कहना है कि पूर्व में महात्मा गांधी मार्ग पर कोचिंग की क्लासेज चलती थी। वहां पर कोचिंग संस्थान अपना आफिस और क्लास पांच माह पहले ही बंद कर चुका है। मगर वहां को लेकर नोटिस जारी की गई है।


महात्मा गांधी मार्ग पर पहले कोचिंग चलती थी, वहां कोचिंग बंद हो चुकी है। दो दिन पहले फायर ब्रिगेड से वहां की कोचिंग को लेकर नोटिस भेजी गई थी। जिस पर कोचिंग बंद होने की सूचना फायर ब्रिगेड को भेज दी गई है।
गौरव सिंह, सेंटर हेड, फिजिक्सवाला

Posted By: Inextlive