छात्रों को पढ़ाकर बाइक से घर जा रहे कोचिंग संचालक शुभम केशरवानी पर जानलेवा हमला हो गया. सोमवार की शाम करीब छह बजे कार सवार कुछ लोग उनका अपहरण कर लिए. झलवा ले गए और तमंचा सटाकर उसकी जमकर पिटाई की गई. गनीमत थी कि हमलावर जख्मी टीचर को इंडियन ऑयल के पास छोड़कर भाग गए. पीडि़त युवक द्वारा मामले की तहरीर धूमनगंज पुलिस को दी गई. मंगलवार की देर शाम तक पुलिस केस दर्ज नहीं कर सकी थी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के मुट्ठीगंज निवासी अजय कुमार केसरवानी का बेटा शुभम केसरवानी सूबेदारगंज में कोचिंग चलाते हैं। सोमवार शाम करीब छह बजे वह बाइक से घर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में कार से पहुंचे कुछ लोग उन्हें रोक लिए। जबरन तमंचा सटाकर कार में बैठा लिए और लेकर झलवा चले गए। वहां निर्जन स्थान पर गाड़ी लगाकर उनकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई से पूरे शरीर और आंख के पास गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि हमलावर जान से मारन की धमकी देते हुए मोबाइल छीन लिए और मैसेज आदि चेक किए। शुभम ने कहा कि हमलावरों को शक था कि वह कोचिंग में पढ़ाने वाली महिला टीचर को उनके प्रति भड़काता है। उसने कहा कि मामले की तहरीर देने के बावजूद पुलिस प्रकरण में केस नहीं दर्ज कर रही है।

मामले की सूचना दी गई थी। प्रकरण की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर प्रकरण में सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।राजेश कुमार मौर्य थाना प्रभारी धूमनगंज

Posted By: Inextlive