रात में घूमे, सुबह लिया काढ़ा
-भाजपा कार्यकर्ताओं की ली बैठक, दस बजे के बाद सर्किट हाउस से हुए विदा
PRAYAGRAJ: संगम किनारे की कड़कड़ाती ठंड में कुंभ कार्यो का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह सर्किट हाउस से काढ़ा पीकर रवाना हुए। सूत्रों की मानें तो देर रात एक बजे तक घूमने पर उन्हें काढ़े की जरूरत पड़ी। हालांकि यह भी कहना है कि वह रोजाना सुबह गर्म पानी और काढ़ा पीते हैं। फिर भी शनिवार देर रात का निरीक्षण कई अधिकारियों के गले नहीं उतरा है। कइयों ने सुबह ठंड लगने की शिकायत दर्ज कराई। मुश्किल रहा एक-एक मिनटसीएम को रविवार सुबह 8:30 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन अचानक उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुला ली। जिले के तमाम विधायक और पदाधिकारियों के साथ उन्होंने लंबी बैठक ली और दस के बजे के बाद गोरखपुर के लिए निकले। इस बीच अधिकारियों की धड़कनें पल-पल बढ़ती रहीं। हालांकि जाने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलिया पोहा और मोसम्बी का जूस भी लिया। उनके साथ दूसरे लोगों ने भी नाश्ता किया।