पहले मंच से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में तमाम योजनाओं से महिला सशक्तिकरण को गति दी गई है. शौचालय से महिला गरिमा की रक्षा की गई है


प्रयागराज (ब्यूरो)। पहले मंच से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में तमाम योजनाओं से महिला सशक्तिकरण को गति दी गई है। शौचालय से महिला गरिमा की रक्षा की गई है। महिला-पुरुष के अनुपात में सुधार के लिए पीएम से निर्देश मिलने के बाद कुछ जिलों में मुखबिर योजना लागू कर भ्रूण हत्या पर रोक लगाई गई। इसके पहले यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संक्षेप में अपनी बात रखी। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने स्वागत भाषण दिया। मंच से महिला सशक्तिकरण पर आधारित 4 मिनट की लघुु फिल्म का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, अनुप्रिया पटेल, उप्र के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, डॉॅ महेंद्र सिंह, स्वाती सिंह, गुलाब देवी, नीलिमा कटियार, डॉ। संगीता बलवंत, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, सांसद केसरी देवी पटेल, मेयर अभिलाषा गुपता नंदी, अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ। एके सिंह, विधायक बारा डॉ। अजय कुमार, विक्रमाजीत मौर्य, डॉ। राजमणि कोल, प्रवीण पटेल, डॉ। जमुना प्रसाद सरोज, हर्षवद्र्धन बाजपेई, सदस्य विधान परिषद सुरेंद्र चौधरी, सुरेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।सेल्फी लेने की लगी होड़
मंच पर मथुरा सांसद और बालीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही। अपनी इच्छाओं को रोकने में असफल रहे जन प्रतिनिधियों ने मंच पर ही सेल्फी ली। अपने छोटे से भाषण में हेमा मालिनी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ के पुल बांधे। यह सिलसिला यही खत्म नही हुआ। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी लोग उनके साथ काफी देर तक सेल्फी लेते रहे। इससे वह परेशान भी हो गई।

Posted By: Inextlive