क्लस्टर अभियान टला, नहीं मिली पर्याप्त वैक्सीन
- एक जुलाई से होनी थी शुरुआत, मिली महज 8500 डोज
एक जुलाई से होने वाला वैक्सीनेशन क्लस्टर अभियान टल गया है। शासन से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से इस महा अभियान को टाल दिया गया है। अधिकारियों का कहना है जितनी वैक्सीन मिली है उतने में केवल नार्मल वैक्सीनेशन ही हो सकेगा। पूर्व में जितने सेंटर्स पर कोरोना टीका लगाया जा रहा था वही पर पब्लिक को इंटरटेन किया जाएगा। जब तक पर्याप्त डोज नहीं मिल जाएगी क्लस्टर अभियान शुरू नही किया जाएगा। पटरी से उतरी तैयारियांपूरे प्रदेश में एक जुलाई से क्लस्टर अभियान के तहत मेगा वैक्सीनेशन किया जाना था। जिले के चार सौ से अधिक सेंटर्स पर रोजाना 35 से 40 हजार लोगों को कोरोना टीका लगना था। इस अभियान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन अचानक वैक्सीन की कमी होने से अभियान शुरू होने से पहले ही टल गया। बता दें कि बुधवार को जिले को महज 8500 डोज ही उपलब्ध कराई गई। इसके बाद तय हुआ कि पूर्व की भांति जिले में महज 35 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा। जिसमें 15 शहरी केंद्र और ग्रामीण एरिया की 20 सीएचसी शामिल हैं।
सभी को संतुष्ट कर पाना होगा मुश्किलवैक्सीन की कमी से स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल सभी महत्वपूर्ण कैंप भी टाल दिए हैं। इनमें से कुछ कैंप समाप्त भी हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं आ जाएगी, सभी को संतुष्ट कर पाना संभव नही होगा। हालांकि कुछ सेंटर्स पर गिनती की डोज बची हैं लेकिन उससे वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन कराना संभव नही होगा।
फिर भी पहुंच गए लोग मंगलवार को ही शासन की ओर से बुधवार को वैक्सीनेशन स्थगित करने का आदेश आ गया था। बावजूद इसके बहुत से लोगों को इसकी सूचना नही हुई और वह मार्निग में सेंटर्स पर पहुंच गए। वहा पर जब उन्हें जानकारी मिली तो वह निराश होकर लौट आए। इनमें से कईयों का कहना था कि उन्हे मोबाइल पर बुधवार को वैक्सीनेशन का मैसेज मिला था लेकिन कैंसिलेशन की सूचना नही आई। इसलिए वह धोखे से यहां तक चले आए हैं। फिलहाल अभियान टाल दिया गया है। नार्मल डेज की तरह गुरुवार को सेंटस पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। अभियान की डेट आगे चलकर डिसाइड की जाएगी। इसके लिए पया्रप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता जरूरी है। डॉ। सतेंद्र राय, एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज