शास्त्री ब्रिज के मेंटिनेंस को लेकर दो विभागों के बीच उलझी गुत्थी सुलझी ट्रैफिक पुलिस खोदी गई सड़क पर बड़े वाहनों का संचालन पूरी तरह रोकापब्लिक की समस्या के मद्देनजर सुबह व शाम दोनों लेन पर चलेंगे छोटे वाहनशास्त्री ब्रिज के मेंटिनेंस की उलझी हुई गुत्थी करीब सुलझ गई है. ट्रैफिक पुलिस व पीडब्लूडी ने बीच का रास्ता निकाल लिया है. बीच का रास्ता निकलते ही काम शुरू हो गया. ब्रिज को ट्रैफिक पुलिस ने वन-वे कर दिया है. एक रूट से सभी बड़े वाहनों का संचालन कराया जा रहा है. ब्रिज के जिस लेन पर काम चल रहा है उससे दिन में सिर्फ बाइक को ही आने और जाने की इजाजत दी गई. ट्रैफिक प्रेशर कम होते ही पीडब्लूडी विभाग ब्रिज के मेंनिटेंस में दिन जुटा रहा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस सुबह और शाम की ट्रैफिक को लेकर चिंतत है. क्योंकि सुबह व शाम हाईकोर्ट से लेकर कचहरी सहित अन्य विभागों के लोगों की भीड़ अधिक होती है. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस सुबह व शाम के वक्त दोनों रूट पर ट्रैफिक का संचालन करेगी. शेष टाइम ब्रिज वन-वे ही रहेगा. बतादें कि दोनों विभागों के बीच चल रही खींचतान व पब्लिक की समस्या को लेकर दैनिक जागण आईनेक्स्ट लगातार उठा रहा है. खतरों को शीर्ष अफसर संज्ञान लिए तो रास्ता मिलते देर नहीं लगी.

प्रयागराज ब्यूरो, रात नो-इंट्री के बाद करीब बारह बजे से सुबह आठ बजे तक शास्त्री ब्रिज वन-वे ही रहेगा। रात में जिस लेन पर मेंटिनेंस का काम हो रहा है उस पर बाइक को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। रात में एक लेन को ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से खाली कराकर पीडब्लूडी को देगा। इस बीच यानी रात में ट्रैफिक पुलिस ब्रिज के रोड पर नए सिरे से गिट्टिी बिछाने का काम करेगा। जबकि सुबह ब्रिज के रोड की पुरानी गिट्टी को उखाडऩे व उसे साफ करने काम पीडब्लूडी कर सकेगा। इसी प्लान के तहत तहत सोमवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ब्रिज को वन-वे किया गया। एक लेन पर बड़े वाहनों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया था। सिर्फ बाइक वालों को ही उस लेन से आने और जाने की छूट रही, जिस पर मेंटिनेंस का काम चल रहा था।


दो किमी के सफर में छूटा पसीना
गोरखपुर और वाराणसी को बाई रोड कनेक्ट करने वाला शास्त्री ब्रिज एकलौता ब्रिज है। दशहरा से छठ जैसे पर्व को मनाने के लिए आए लोगों का अब वापस लौटना शुरू हो गया है। ऊपर से हाईकोर्ट व कचहरी सहित सभी विभागों फुल स्ट्रीम से काम शुरू हो गया है। सोमवार को ब्रिज के वन-वे होने की वजह से कचहरी और हाईकोर्ट व अन्य विभागों में आने जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एव पब्लिक को भी काफी परेशानी हुई। करीब दो किलोमीटर ब्रिज का सफर पूरा करने में कार, बस व पहिया से सफर करने वालों को पसीने छूट गए। पीडब्लूडी द्वारा कराए जा रहे कार्य की वजह से दूसरे लेन से आवागमन कर रहे बाइक सवार भी परेशान नजर आए। क्योंकि ब्रिज पर बीच सड़क पर जेसीबी और ट्रैक्टर खड़ा करके कर्मचारी काम कर रहे थे। ऐसे में बाइक चालकों को इस लेन पर भी जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। दूसरे लेन पर बैरिकेटिंग करके बड़े वाहनों की अप एण्ड डाउन ट्रैफिक चलाई जा रही है।


समस्या को हल करते हुए निकाले गए रास्ते पर ही अब ब्रिज के मेंटिनेंस का काम होगा
पीडब्लूडी विभाग को रात में एक लेन पर पूरी तरह से ट्रैफिक ब्रेक होने पर काम तेजी से खींचना होगा
चूंकि सुबह शाम ड्यटी आने जाने वालों की भीड़ होती है, इसलिए पीडब्लूडी को कुछ घंटे मैनेज करना होगा
सुबह करीब 11 बजे से तीन चार बजे तक ही मेंटिनेंस वर्क वाले लेन पर बड़े वाहनों का आवागमन रोका जाएगा।
इस बीच पीडब्लूडी को मोटे कार्य करने होंगे, शार्प और गिट्टी लेपन का काम सिर्फ रात में ही किया जा सकेगा


देखिए पब्लिक को दिक्कत भी नहीं हो और मेंटिनेंस वर्क भी पूरा हो जाय। यह दोनों ही काम होने हैं और जरूरी हैं। इसलिए सभी की सुविधा को देखते हुए रास्ता निकाला गया है। फिलहाल शास्त्री व्रिज को वन-वे कर दिया गया है। सुबह शाम दूसरे लेन पर सिर्फ कार आने और जाने दी जाएगी। क्योंकि इस समय लोग ऑफिस आते और जाते हैं।
अमित कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज

Posted By: Inextlive