शिक्षिकाओं के सभी आरोप बेबुनियाद
-यूपी विद्यालय प्रबंधक महासभा ने पेश की सफाई
prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: इंडियन गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज शिक्षिकाओं और प्रबंधक के बीच चल रहे विवाद में उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक महासभा की ओर से सफाई पेश की गई। महासभा के अध्यक्ष जोखू लाल तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस करके सभी शिक्षिकाओं के आरोप को गलत बताया। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स के मार्क्स कम आने पर प्रिंसिपल की ओर से नोटिस दी। इस पर टीचर्स को प्रिंसिपल का व्यवहार खराब लगा। इसके बाद टीचर्स ने गोलबंद होकर साजिश रचकर प्रबंधक व प्रिंसिपल पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कई टीचर्स ने समय से विद्यालय नहीं आने की आदत बना लिया था। इस पर प्रिंसिपल की ओर से डीआईओएस को वेतन काटने के लिए पत्र लिखे जाने पर भी टीचर्स ने विरोध किया। इन्हीं कारणों को लेकर टीचर्स ने गोलबंदी करते हुए प्रबंधक व प्रिंसिपल के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए।