नगर आयुक्त के सामने खुली सफाई की पोल -
प्रयागराज ब्यूरो ।शहर में बुधवार को निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त के सामने सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। नाला से लेकर नाली तक में बजबजा रही गंदगी को देखकर उनका पारा हाई हो गया। जिम्मेदार दो कर्मचारियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। सम्बंधित जोन के अधिकारियों की भी नगर आयुक्त ने क्लास ली। मौके की हकीकत कागज से काफी भिन्न पाए जाने पर नगर आयुक्त ने दो सफाई एवं खाद्य सुरक्षा अफसरों से जवाब तलब किया।
घाट से लेकर गली तक मिली गंदगी
शहर के सभी सौ वार्डों में सफाई व्यवस्था पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। करीब 3500 सफाई कर्मचारी इस काम में नगर निगम के द्वारा लगाए गए हैं। कूड़ा कलेक्शन के लिए बाहर की कंपनियों ने टेंडर ले रखा है। नाली और नाला सफाई के लिए भी करोड़ों रुपये का टेंडर हुआ था। बावजूद इसके हालात में सुधार नहीं है। स्मार्ट सिटी प्रयागराज में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। यदि मुख्य मार्गों व चौराहों को छोड़ दिया जाय, हर जगह हालात काफी बदतर हैं। यह स्थिति चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की पोजीशन को खराब करने वाली दिखाई दे रही है। बुधवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त टीम के साथ शहर में निकले। टीम के साथ वह नवाब यूसुफ रोड, एमजी मार्ग, मेडिकल चौराहा, रामबाग, कोठापार्चा, मुट्ठीगंज, बलुआघाट, मीरापुर, अतरसुइया, नुरुल्लारोड, लीडर रोड, पानी टंकी चौराहा, मेडिकल चौराहा की सड़कों व सफाई का निरीक्षण किए।
यहां पर पाई गई बदतर स्थिति
हनुमान मंदिर सिविल लाइंस तुलसी चौराहा से मेडिकल चौराहा तक सफाई व्यवस्था की स्थिति खराब पाई गई।
इस रोड की सफाई कर्मचारियों को लगाकर अविलंब दुरुस्त कराए जाने के लिए निर्देश सफाई कर्मचारियों को दिए।
कोठापार्चा के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गंदगी एवं कूड़े के ढेर पाए गए, आर्यकन्या इंटर कॉलेज गेट के बगल भी कूड़े का अम्बा पाया गया।
मुट्ठीगंज की आंतरिक गलियों में कई स्थानों पर कूड़े का ढेर मिला। यहां छोटी व बड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था भी बदतर पाई गई।
नालियों में शिल्ट जमा था, देखने से ही ऐसा लग रहा था कि कई महीने से यहां नालियों की सफाई की ही नहीं गई।
इस पर जोन एक के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दया सागर से स्पष्टीकरण मांगा गया।
जोन दो मुट्ठीगंज के जोनल अधिकारी सुदर्शन चंद्रा से भी नगर आयुक्त के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही सफाई नायक हरिश चंद्रा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है.सफाई की तस्वीर भेजने के निर्देश
हालात को देखते हुए नाराज नगर आयुक्त ने कहा है कि सभी सफाई नायक अपने क्षेत्र में सफाई की तस्वीर नगर निगम के ग्रुप पर भेंजे। ताकि यह पता चल सके कि सफाई कहां पर किस तरह से की जा रही है।