मिर्जापुर स्टेशन पर सफाई देख सराहा
प्रयागराज (ब्यूरो)।पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल खंड पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक कई स्टेशनों पर रुके और वहां हो रहे विकास कार्यों के साथ ही यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। स्टेशनों पर सफाई की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सारे कार्य नियम समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया।
विंध्याचल स्टेशन में बढ़ेंगी सुविधाएं
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार निरीक्षण के क्रम में पहले विंध्याचल स्टेशन पहुंचे। महाप्रबंधक ने विंध्याचल स्टेशन को विकसित किए जाने की प्लानिंग को समझा और स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने स्टेशन पर जल्द कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके बाद महाप्रबंधक ने मिर्जापुर स्टेशन का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित मिर्जापुर स्टेशन पर किए जाने वाले विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी महाप्रबंधक ने ली। इस दौरान महाप्रबंधक ने मिर्जापुर स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का हाल देखा। स्टेशन पर साफ सफाई देख महाप्रबंधक ने प्रसन्नता जाहिर की। कर्मचारियों की सराहना की। यहां पर 15 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जाना है।बीस करोड़ की लागत से होगा निर्माण
इसके तहत यहां पर सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण, फसाड, यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाना है। साथ ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद महाप्रबंधक चुनाव जंक्शन पहुंचे। यहां पर 20 करोड़ की लागत से विकास कार्य होना है। महाप्रबंधक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रनिंग रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद महाप्रबंधक न्यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक शोभित भटनागर, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रभात रंजन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण मंजुल माथुर एवं प्रयागराज मंडल के प्रबंधक हिमांशु बडोनी शामिल रहे।