त्योहार से पहले सुधरेगी सफाई और पॉवर सप्लाई
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहरी क्षेत्र में पर्व से पहले सफाई और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को लेकर नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में गहन चर्चा हुई। कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा लाइटिंग वर्क देख रही संस्था पर गंभीर सवाल उठाए गए। जेई के द्वारा फोन नहीं उठाने पर भी तल्ख लहजे में चर्चा की गई। बैठक में कंपनी के लोगों का उपस्थित नहीं होना भी चर्चा का विषय रहा। महापौर के द्वारा मसले को गंभीरता से लिया गया। सर्व सम्मति से दीपावली के पूर्व शहरी क्षेत्र में लाइट व सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश विभाग को दिए हैं। साथ ही विस्तारित एरिया में दस-दस लाइट हर वार्ड में अविलंब लगाने भी आदेश कार्यकारिणी समिति की डिमांड पर दिया दिया।
समिति की बैठक में गरम रहा मुद्दा
नगर निगम एरिया का विस्तार होने के बाद वार्डों की संख्या 80 से बढ़कर 100 हो गई है। मतलब यह कि बीस वार्ड शहर के बार्डर पर बसे गांवों को जोड़कर बनाया गया। इस बीस वार्डों के विस्तारित एरिया में अब तक पूर्ण रूप से डेवलमेंट का काम शुरू नहीं हो सका है। बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह मुद्दा काफी गरम रहा। समिति के सदस्य पार्षदों ने इन क्षेत्रों में प्रकाश और सफाई को लेकर सवाल उठाया। एजेंडा में शामिल दशहरा और दुर्गा पूजा एवं कार्तिक मेला की तैयारी कालम में शामिल रहा। इस चर्चा शुरू हुई तो विस्तारित क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का मुद्दा गरमा गया।
नगर निगम विद्युत विभाग के अफसरों पर सदस्य पार्षदों के जरिए उपेक्षा व लापरवाही के आरोप लगाए गए। कहा गया कि जेई के द्वारा फोन तक नहीं उठाया जाता। कर्मचारियों की कमी से इन क्षेत्रों में सफाई का भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है। इस पर अध्यक्षता कर रहे महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए। निगम के शीर्ष अफसरों को इसे चेक करने को भी कहा गया।