- सफाईकर्मी मजदूर यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना, नगर आयुक्त ने सौंपा ज्ञापन

नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप ने मांग की कि सफाईकर्मी इस कोरोना काल में पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने काम को कर रहे हैं, इसलिए सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य सुविधा के साथ इनके इलाज के लिए अस्पताल चिंहित किया जाय ताकि वह तबियत खराब होने पर अपना इलाज करा सकें। धरना देने वालों में हरिन्दर, द्विगनारायण, राजकुमार, श्याम बापू, रघुनाथ, हरिश्चंद्र, गोपाल, शंकर सत्यदेव सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

इन मांगों को लेकर दिया धरना

- 2008 में भर्ती जिन सफाई कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया गया है, उसे अविलम्ब एसीपी का लाभ दिया जाय तथा उनके एसीपी का अंतर एरियर भुगतान किया जाय।

- आउससोर्सिग पर रखे जा रहे सुपरवाइजरों की भर्ती न करके सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति पर सुपरवाइजर बनाया जाय

- नगर निगम सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाय और उसके लिए अस्पताल चिंहित किया जाय।

- नियमित और आउटसोर्सिग समस्त कर्मचारियों को वर्दी दी जाय तथा बरसात को देखते हुए रेनकोट उपलब्ध कराया जाय।

- जिन सफाई कर्मचारियों से सफाई नायक और क्लर्क का काम लिया जा रहा है, उन्हें मूल काम पर वापस भेजा जाय।

- सिटी की बढ़ती आबादी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जाय।

- न्यू पेंशन स्कीम यानी एनपीएस अविलम्ब लागू किया जाय।

- संविदा सफाई कर्मचारियों की ईपीएफ कटौती की जाय और मृतक आश्रितों को उनकी जगह पर काम पर रखा जाय।

Posted By: Inextlive