ऑक्सीजन रिफिलिंग को लेकर हंगामा
क्कक्त्रन्ङ्घन्द्दक्त्रन्छ्व: परेरहॉट स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर सोमवार शाम हंगामें की जानकारी मिलने पर एसपी यमुनापार अपने मातहत फोर्स के साथ पहुंच गये। वहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग कराने आए लोग ऑक्सीजन गैस नहीं भरे जाने से नाराज थे और उनको वहां से लौटाए जाने पर पुलिस से उनकी झड़प हो गई। इसबीच मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और प्लांट के बाहर मौजूद भीड़ को हटाया।
ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग न होने से भड़के पीडि़तबता दे कि शहर उत्तरी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी द्वारा नैनी स्थित प्लांट में जरूरमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूíत करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई थी। इसी के बाद से ही प्लांट में बड़ी संख्या में लोग सिलेंडर रिफलिंग के लिए पहुंच रहे थे। ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता को देखते हुए तीन दिन पहले केवल अस्पतालों को ही आपूíत दी जाने लगी। सोमवार को भी अस्पताल को आपूíत की जा रही थी लेकिन प्लांट पर कुछ लोग सिलेंडर रिफलिंग कराने के लिए पहुंचे थे। वहां मौजूद पुलिस कíमयों ने उन्हें मना किया तो वह नाराज हो गए। पुलिस से झडप के बाद लोग हंगामा करने लगे। लोगों को आरोप है कि प्लांट से लोग वाहनों में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रहे है लेकिन उनको एक सिलेंडर के लिए घंटों खड़ा कराया जा रहा है। पुलिस और जनता के बीच झड़प एवं हंमामें की सूचना पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ करछना, इंस्पेक्टर नैनी फोर्स समेत मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।