तीन महीने तक निरंजन डॉट पुल बंद होने से बिजनेस ठप ऊपर से देना होगा बिल और कर

प्रयागराज ब्यूरो । निरंजन डॉट पुल तीन माह के लिए बंद होने से परेशान व्यापारियों को दोहरे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। एक तो उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। ऊपर से नगर निगम, जलकल व बिजली विभाग का टैक्स उनपर भारी पड़ेगा। इस दोहरे नुकसान की कल्पना मात्र से व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। बगैर कमाई के तीन महीने व्यापारी ये कर और बिल कहां से जमा करेंगे? यह सवाल नुकसान झेल रहे व्यापारियों की चिंता का विषय बन गया है। ऐसे कुछ रास्ते हैं जिससे व्यापारियों के पूरे नुकसान का कुछ हिस्सा अफसर बचा सकते हैं।

जेब पर डबल चोट से हैं परेशान
व्यापारियों का कहना है कि निरंजन डॉट पुल के ऊपर ट्रैक की संख्या बढ़ाने के लिए निर्माण चल रहा है। विकास के इस काम को करने के लिए ब्रिज के नीचे से बाई रोड ट्रैफिक संचालन का काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब लोगों को रामबाग व पानी टंकी फ्लाई ओवर ब्रिज से होकर आवागमन करने मजबूर हैं। इससे बाइक से होने के बावजूद लोगों काफी दूरी का चक्कर लगाकर पुराने शहर और पुराने शहर से सिविल लाइंस पहुंच पहुंचना पड़ रहा है। निरंजन डॉट पुल से जानसेनगंज तक आवागमन की लगी रोक से व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है। व्यापारी कहते हैं कि यदि जानसेनगंज चौराहे से बैरियर हटाकर निरंजन टाकीज की बिल्डिंग के पास लगा दिया जाय तो व्यापारियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। क्योंकि जानसेनगंज साइड से लोग आकर इस रोड की दुकानों पर भी खरीदारी कर सकते हैं।

बाक्स
निरंजन डाट पुल से आवागमन बंद होने के कारण हम व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है। एक तो बिजनेस चौपट हो गया है। ऊपर से हर महीने नगर निगम को हाउस व बिजली सहित जल कर भी देने ही हैं। जब कमाई ही नहीं होगी तो इस सारे बिल को व्यापारी कहां से जमा करेंगे। प्रशासन को हम व्यापारियों की इस समस्या पर भी ध्यान देना चाहिए। काम विकास का हो रहा है अच्छी बात है। मगर, विकास के एक काम से पूरे तीन महीने के लिए सैकड़ों व्यापारियों का नुकसान किया जाना न्यायोचित नहीं है।
समद, व्यापारी जानसेनगंज


शहर में विकास का काम चाहे जो नुकसान हर दशा में हम पब्लिक को ही उठाना पड़ता है। यदि अधिकारी चाहें तो हम व्यापारियों को राहत मिल सकती है। बस करना यह है कि बाइक सवारों को निरंजन पुल से आवागमन की छूट दे दें। जिस साइड निर्माण चल रहा उसके और पिलर के लिए खुदाई हो रही उसे चारों तरफ से बैरियर लगाकर घेर दें। जब स्लेप डालने की नौबत आए तो कुछ दिनों के लिए पूरा रास्ता बंद कर दें। लगातार पूरे तीन महीने की बंदी व्यापारियों के बड़े नुकसान का कारण बन गया है।
अनिलेश कुमार, जानसेनगंज

भाई, जब लॉकडाउन के दौरान हुई बंदी में हाउस टैक्स व बिजली एवं पानी के बिल में कोई राहत नहीं मिली तो अब क्या उम्मीद करेंगे। इतना हो सकता है कि जो बैरियर जानसेनगंज चौराहे पर लगाया गया हो उसे थोड़ा और अंदर निरंजन टाकीज की बिल्डिंग व डॉटपुल के पास गली के सामने लगा दिया जाए। इससे कम से लोग पुल भी नहीं क्रास करेंगे और पुराने शहर की ओर से आने वाले ग्राहक आराम से खरीदारी के लिए आ जा सकते हैं। इससे जानसेनगंज चौराहे से निरंजन ब्रिज तक बसे व्यापारियों को हो रहे नुकसान में थोड़ी राहत मिल जाएगी।
मनोज शर्मा, जानसेनगंज

निरंजन पुल से लेकर जानसेनगंज चौराहे तक के व्यापारियों को इस ब्रिज से आवागमन बंद होने के कारण ज्यादा नुकसान हो रहा है। गर्मी का यह मौसम दो पैसे कमाने का सीजन है। उसी में निरंजन पुल से पूरी तरह आवागमन ही बंद कर दिया गया। हम व्यापारियों को दोहरा नुकसान झेलना पड़ रहा है। कमाई धेला भर नहीं हो रही और बिजली, पानी व हाउस टैक्स पूरा देना पड़ेगा। इस तरफ जिले के प्रशासनिक अफसरों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। हम व्यापारी किसी भी विकास के कार्यों का विरोध नहीं करते। मगर, सरकार हमारे नुकसान के बारे में न पूरा तो थोड़ा बहुत जरूर सोचे।
रामजी, जानसेनगंज

Posted By: Inextlive