डेंगू से शहर में पहली मौत दर्जस्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से पहली मौत दर्ज कर ली है. 17 अक्टूबर की देर रात मिलिट्री हॉस्पिटल में एयरफोर्स अधिकारी अनिल कुमार तिवारी की मौत हो गई थी. वह डेंगू से ग्रसित थे. अस्पताल में एडमिट होने के 12 घंटे के भीतर उनकी मौत हुई थी. इस मौत को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मिलिट्री हॉस्पिटल से आख्या मांगी थी. जिसमें यह पू्रव हो गया कि अनिल तिवारी के सभी लक्षण डेंगू से संबंधित थे. बता दें कि वह गाजियाबाद में सार्जेंट के पद पर पोस्टेड थे और उनकी पत्नी नीलिमा तिवारी राजस्व विभाग में समीक्षा अधिकारी हैं. वह शहर के अशोक नगर में पुष्पकोर्ट अपार्टमेंट में रहते थे. मूलत: वह जौनपुर के निवासी थे.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 21 Oct 2022 12:41 AM (IST)
प्रयागराज ब्यूरो, शुक्रवार को मलेरिया विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 35 नए मरीजों ने दस्तक दी है। इस तरह जिले में डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा 610 पर पहुंच गया है। अस्प्ताल में कुल 57 मरीजों का इलाज चल रहा है और घर पर 14 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि एयरफोर्स अधिकारी की मौत को जिले की पहली अधिकारिक डेंगू से मृत्यु घोषित किया गया है।
Posted By: Inextlive