मुठभेड़ में पकड़ा गया चोर गैंग का सरगना
एनटीपीसी के पास पुलिस से हुआ सामना, रुकने का इशारा करने पर पुलिस टीम पर किया था फायर
कई मामलों में वांछित था शातिर, पुलिस ने जख्मी हालत में हॉस्पिटल में कराया एडमिटPRAYAGRAJ: चोरी करने वाले गैंग के सरगना का सामना रविवार रात करीब दो बजे शंकरगढ़ पुलिस से हो गया। टीम के साथ चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर को खबर मिली थी कि वह साथियों से मिलने जा रहा है। पुलिस उसकी ताक में एनटीपीसी के पास गाड़ी की लाइट बंद कर इंतजार में खड़ी हो गई। एक बाइक सवार को आते हुए देखकर पुलिस ने रुकने के लिए इशारा किया। पुलिस को देखते ही वह टीम पर फायरिंग झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी। उसके गिरते ही पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नीलू धरिकार बताया। पुलिस द्वारा इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
पुलिस ने बाताया कि पकड़ा गया नीलू चोरी करने वाले गैंग का सरगना है। वह शंकरगढ़ के रावण टोला कस्बा निवासी बब्बू धरिकार का बेटा है। बताया गया कि इसके तीन साथी जितेंद्र बंसल उर्फ जिया धरिकार धर्मेद्र बंसल उर्फ अर्जुन धरिकार व राजा बच्चा लाल निवासीगण चिकान टोला शंकरगढ़ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी के वक्त मुठभेड़ में पकड़ा गया गैंग लीडर नीलू भाग निकला था। पुलिस को इसकी तभी से तलाश थी। यह सभी इलाके में लोगों के घरों में सेंधमारी का काम किया करते थे। इसके अलावा इनके जरिए बाइक चोरी व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। पकड़े गए शातिर के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बरामद की गई बाइक भी चोरी की बताई गई। इसके पास से पुलिस को तमंचा भी मिला है।
चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर चोरी करने वाले गैंग का सरगना है। पुलिस द्वारा रात में रोका गया तो वह टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल होने के बाद वह पकड़ में आया। सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार