सभा का 55वीं वर्षगांठ पर केपी कॉलेज में बिरादरी भोज भी हुआ


प्रयागराज ब्यूरो ।श्री चित्रगुप्त वंशज सभा की 55वीं वर्षगांठ केपी इंटर कालेज सभागार व प्रांगण में सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी। भगवान चित्रगुप्त महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर समूहिक आरती से प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। चीफ गेस्ट एमएलसी डॉ केपी श्रीवास्तव एवं स्पेशल गेस्ट पूर्व मेयर टीपी सिंह की मौजूदगी रही। बार काउंसिल आफ इण्डिया एवं केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष पीसीएस विवेक श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव को शाल व माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता वंशज सभा के अध्यक्ष जीपी श्रीवास्तव ने व संचालन पूर्व महामंत्री अखिलेश श्रीवास्तव ने किया।सम्मानित हुए प्रतियोगिताओं के विजेता
मुख्य संयोजक डॉ सुशील कुमार सिन्हा, डॉ रितुराज श्रीवास्तव, कुमार नारायण, निशीथ वर्मा, शिरीष श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, आंकित राज, डॉ केतन श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, भानू प्रताप सिंह आदि आदि लोग रहे। प्रोग्राम में समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया गया। दोपहर एक बजे से सायंकाल 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित हुई। वाद- विवाद, भाषण, चित्रकला, डांस, फैन्सी ड्रेस, पैदल चाल एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन शिरीष श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर आयोजित बिरादरी भोज में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

Posted By: Inextlive