चाइनीज मांझा से गर्दन कटने की कई घटनाएं हो चुकी हैैं. ऐसी घटनाओं में दोषी का पता नहीं लग पाने से पीडि़त के परिजन सजा भोगते हैैं. मामले को संज्ञान में लेते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने रविवार को वेबिनार का आयोजन किया. वेबिनार में एक्सपर्ट्स ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वाले दोनों दोषी हैैं. इसके साथ ही मांझे से होने वाली घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए. वेबिनार में जुटे अधिकारी व अधिवक्ता ने बताया कि एक दूसरे को लोग इस तरह के मांझे का यूज न करने के लिए जागरूक करें.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की ओर से खतरनाक मांझा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का समापन रविवार को वेबिनार आयोजित कर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानून की जानकारी रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ही सेतु निगम के अधिकारियों ने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि लोगों को भी जागरूक बनना होगा। मार्केट से चाइनिज मांझे की बजाय सामान्य मांझा खरीदने पर जोर देना चाहिए।

व्यू कटर लगाने का सुझाव
परिवार और घर के जिम्मेदार लोग बच्चों को इससे होने वाले नुकसान और खतरे से अवगत कराएं। सेतु निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार और जिले के अंदर व्यू कटर लगाने और प्रोजेक्ट देखने वाले मैकेनिकल डेवलपमेंट मैनेजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को व्यू कटर लगाकर काफी हद तक रोका जा सकता है। क्योंकि इस तरह की घटनाएं ज्यादातर ओपन स्पेस व फ्लाईओवर पर होती हैैं। जिले के आठ फ्लाईओवर पर व्यू कटर लगाने का काम जारी है। इसमें नैनी ब्रिज, फाफामऊ ब्रिज और शास्त्री ब्रिज शामिल नहीं हैं।

इसको सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों को ही जिम्मा उठाना होगा। तभी पूरी तरह से रोका जा सकता है। निर्भय कांड के बाद कोर्ट ने पूरी तरह से वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। फिर भी वाहन पर दिख जाएगा। पब्लिक-प्लेस पर धूम्रपान पर रोक है लेकिन लोग पी रहे हैं।
अभिषेक चौहान, पूर्व संयुक्ति सचिव प्रशासन हाई कोर्ट बार

कुछ खास अवसरों जैसे स्वतंत्रता दिवस, मकर संक्रांति, रक्षाबंधन आदि पर पतंगबाजी की जाती है। मगर पतंगबाजी किसी के लिए जानलेवा न बन जाए इसका ध्यान रखें। सामान्य मांझा ही खरीदें। इस बात पर विशेष ध्यान रखना चाहिए कि मांझा किसी को स्पर्श न करेें। अगर कोई खरीदते व बेचते पकड़ा जाए, तो एक लाख रुपये का जुर्माना होना चाहिए।
विजय द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय

खतरनाक मांझे की ब्रिकी पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैैं। घर के जिम्मेदार सदस्य एक दूसरे को इस तरह के मांझा से दूर रहने की सलाह दें। इसे खरीदने व बेचने से बचने के प्रति जागरूक करें। यदि कोई चोरी-छुपे खरीदते व बेचते पकड़ा गया तो कार्रवाई तत्काल की जाएगी।
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी

मांझे से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए मांगे गए सुझाव पर लोगों ने जमकर अपनी राय रखी।
न्यूजपेपर में दिए गए नंबर पर सुदीप कुमार मिश्रा ने मैसेज भेजकर बताया कि पुलिस प्रशासन को अब अभियान चलाकर मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अनिल ने बताया कि बच्चों और युवाओं से अपील है कि इससे दूर रहें।
सुलेम सराय निवासी गौतम सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर चीनी मांझे की ब्रिकी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई करें। इस तरह से तमाम लोगों की प्रक्रिया आती रही।
पतंग उड़ातेे समय बरतें सावधानी
- जहां तक संभव हो छत के बजाए खुले स्थान पर पतंग उड़ाएं
- यदि छत पर पतंग उड़ा रहे हैं तो उसकी चहारदीवारी ऊंची हो
- चाइनीज मांझे का न करें इस्तेमाल, साधारण मांझा और सादा धागा ही बेहतर
- हाथों में दस्ताने पहनकर उड़ाए पतंग
- छोटे बच्चों को छत पर न चढऩे दें
- पतंग लूटने के लिए बेतहाशा न दौड़े, दुर्घटना हो सकती है
- चोट लगने पर तुरंत पहुंचे नजदीकी अस्पातल
- हर फ्लाईओवर पर व्यू कटर लगाए जाएं

Posted By: Inextlive