बच्चे दौड़कर जाएंगे स्कूल: डीएम
प्रयागराज (ब्यूरो)। पढ़ाई बेहद जरूरी है, लेकिन स्कूल में पढ़ाई के साथ बच्चों को एक्टिविटीज में शामिल किया जाए तो वह दौडुकर स्कूल जाएंगे। यह बात डीएम संजय कुमार खत्री ने कही। बुधवार को उन्होंने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 81 मेधावियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों से भी बात की। उनकी भविष्य की योजना के साथ तैयारी के बारे में बात की और बताया कि उन्हें भविष्य में क्या और कैसे डील करना है। डीएम के हाथों सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।
इनको किया गया सम्मानित
संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यूपी बोर्ड की इंटर और हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बता दें कि हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर की टॉप 10 सूची में कुल 52 और इन्टरमीडिएट की जनपद स्तर की टॉप 10 सूची में कुल 29 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। इसमें से प्रदेश स्तर पर टॉप 10 सूची में हाई स्कूल परीक्षा में 4 और इंटर की सूची में 14 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है। इस तरह से कुल 81 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
टीचर्स और पैरेंट्स को दी बधाई
इस अवसर पर डीएम ने टीचर्स और पैरेंट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण होने का यह परिणाम आप सभी लोगों के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुआ है, हम आगे और तत्परता के साथ मिलकर मेहनत करें जिससे जनपद का यह परिणाम और अच्छा हो। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आप सभी लोग अध्यापन कार्य के साथ- साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, ड्राइंग, पेंटिंग, क्विज, विशेष दिवसो पर जागरूकता आदि ऐक्टिविटीज को प्रोत्साहित करें जिससे बच्चे जागरूक होने के साथ ज्यादा उत्साहित रहेंग। कहा कि हर बच्चा अद्वितीय होता है, जरूरत है उसकी स्ट्रेंथ की पहचान करने एवं आत्मविश्वास पैदा करने की। डीआईओएस पीएन सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वी व 12वीं परीक्षा व परिणाम के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि परीक्षा आयोजन की प्रदेश स्तर पर सराहना की गई है। इस अवसर पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक विद्यार्थियों के अभिभावक सहित माध्यमिक शिक्षा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रबंध समित ने दी शुभकामना
कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानन्द विद्याश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज जॉर्ज टाऊन के इंटर के छात्र प्रिय वीर वर्धन सिंह को मेरिट में आने पर डीएम और डीआईओएस द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के व्यवस्थापक विजय कुमार तिवारी, अध्यक्ष जगत पाल पाण्डेय, उपाध्यक्ष डा। एल एस ओझा सहित प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों व प्रिंसिपल दिनेशचंद्र मिश्र ने छात्र और उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है तथा छात्र के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।