सिडाना और शरद टंडन ने सम्मानित किया.


प्रयागराज ब्यूरो । अखिल भारतीय युवा खत्री समाज ने उम्र कम होने के बाद यमुना नदी को तैरकर पार करने का जज्बा दिखाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इन बच्चों को लाला लाजपतराय शिशु बिहार स्कूल कल्याणी देवी में आयोजित अमृत वर्षा प्रोग्राम में बृजेश सिडाना और शरद टंडन ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले बच्चों टैगोर पब्लिक स्कूल का कक्षा 2 का छात्र रूद्र कपूर (10.30 मिनट में यमुना नदी पार किया), इसी स्कूल के कक्षा एक के छात्र श्रेयांश खन्ना (11.30 मिनट में यमुना नदी पार किया), इसी स्कूल की प्रेप की छात्रा 6 वर्ष सानवी वर्मा (11 मिनट में यमुना नदी पार किया) का नाम शामिल रहा। सम्मानित होने के समय बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स भी मौजूद थे। इस मौके पर 50 साल की पूजा कपूर ने भी अपने अनुभव शेयर किये। उन्हें पानी से बहुत लगाव है। प्रतिदिन यमुना नदी में तैराकी करती हैं। कई बार यमुना नदी को पार कर चुकी है। अट्रैक्शन का सेंटर रहीश्री विश्वकर्मा पुत्री परमेंद्र कुमार विश्वकर्मा माता श्रीमती रश्मि विश्वकर्मा जो सिर्फ 18 माह की हैं वह भी यमुना में तैराकी सीख रही हैं।

Posted By: Inextlive