छोटे बच्चे भी पहुंचे साइकिल लेकरपूरे जोश खरोश के साथ हुए शामिल

प्रयागराज ब्यूरो । कोई प्रोग्राम हो और उसमें हंसते मुस्काते बच्चे शामिल हो जाएं तो फिर प्रोग्राम में चार चांद लग जाना लाजमी है। रविवार को बाइकॉथन सीजन 16 में छोटे छोटे बच्चे भी अपनी साइकिल लेकर पहुंचे। बच्चे अपने साथियों के साथ आए। बच्चों ने पूरी मस्ती के साथ बाइकॉथन में साइकिल चलाई। इसके बाद बीएचएस मैदान पर अंत तक रुके रहे, जब तक कि विनर का एनाउंसमेंट नहीं हो गया। बच्चों की मस्ती बाइकॉथन सीजन 16 में देखते ही बन रही थी।
मैं क्लास फाइव में हूं। मैंने अखबार पढ़ा तो मुझे बाइकॉथन की न्यूज मिली। इसके बाद मैंने अपने पापा के साथ आकर फार्म भरा। मुझे साइकिल चलाना अच्छा लगता है, इसलिए मैं बाइकॉथन में शामिल होने आया।

विशाल, क्लास फिफ्थ


मेरे दोस्त आ रहे थे बाइकॉथन में शामिल होने के लिए। इसलिए मैं भी आया। मैं अपने दोस्तों के साथ साइकिल चलाने आया हूं। मुझे तो बाइकॉथन में साइकिल चलाना बहुत अच्छा लगा।
अंश, क्लास फाइव


मेरे दोस्त बाइकॉथन का फार्म भर रहे थे। मुझे भी बताया तो मैंने अपने पापा से फार्म भरवाया। मैं अपने दोस्तों के साथ आया हूं। बाइकॉथन में साइकिल चलाकर मुझे अच्छा लगा। अब मैं हर बार आऊंगा।
अनमोल, क्लास सेवन


इस बार मैंने दूसरी बार बाइकॉथन में हिस्सा लिया है। मैं बाइकॉथन में साइकिल जीतना चाहता हूं। इस बार मैं विनर नहीं रहा, पर अगली बार मैं जरुर आऊंगा।
आर्यन, क्लास नाइन


इस बार मैंने तीसरी बार बाइकॉथन में हिस्सा लिया है। मैंने अपने कई दोस्तों को भी बाइकॉथन के बारे में बताया। इस बार मेरे दो दोस्त साइकिल चलाने आए हैं। अगली बार कई और दोस्तों को लाऊंगा।
शिवांश, क्लास सेवन

बस केवल साइकिल चलाने का शौक
बाइकॉथन सीजन 16 में वसुधा फाउंडेनशन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वसुधा फाउंडेशन की कई मेंबर साइकिल लेकर पहुंची। उन्होंने बताया कि वह केवल साइकिल चलाने की शौक की वजह से आई हैं ताकि लोगों के बीच पर्यावरण को बचाने का संदेश जाए।
कोट
बाइकॉथन प्रोग्राम हमें बहुत अच्छा लगता है। हम हर बार इसमें शामिल होते हैं। मैं अभी भी साइकिल चलाना पसंद करती हैं। इसलिए इस प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करती हूं।
अंशु नागर, वसुधा फाउंडेशन


दैनिक जागरण आइनेक्स्ट का ये प्रोग्राम सोसाइटी को एक अच्छा संदेश देता है। इसलिए हम सब इस प्रोग्राम को सपोर्ट करते हैं। मेरी यूथ से अपील है कि वह इस प्रोग्राम में जरुर पार्टिसिपेट करें।
श्वेता सिंह, वसुधा फाउंडेशन


मैं सोसाइटी को पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए इस प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करती हूं। सभी को हफ्ते में एक दिन साइकिल जरुर चलानी चाहिए। इससे हेल्थ फिट रहती है और पर्यावरण भी सेफ रहता है।
राजरानी गुप्ता, वसुधा फाउंडेशन

Posted By: Inextlive