बालकों को तालाब में दबोच ली मौत
प्रयागराज (ब्यूरो)। तालाब में स्नान करने गए दो बालकों को मौत दबोच ली। डूबने से तीनों की मौत हो गई। मारने वालों में कृष्ण कुमार (१०) व आर्यन (७) शामिल है। उन्हें डूबते हुए देख बाहर बैठा तीसरा बालक कर गांव पहुंचा और लोगों को बताया। उसकी बात सुन लोग पहुंचे तो दोनों बालक तालाब में डूब चुके थे। खबर मिली तो खेत से भागकर परिवार के लोग भी तालाब पर पहुंच गए। कई घंटे की तालाश के बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों की बॉडी बाहर निकाली गई। बॉडी को देखते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। घटना बारा थाना क्षेत्र के उमापुर गांव की है।
खेत में गए थे दोनों के परिजन
उमापुर गांव निवासी बुद्धि प्रकाश का बेटा कृष्ण कुमार व सुरेश का पुत्र आर्यन घर पर ही था। दोनों को घर पर छोड़ परिवार के साथ बुद्ध प्रकाश व सुरेश खेत में गेहूं की फसल काटने चले गए। इस बीच घर रहे दोनों बालक गांव के पास तालाब में नहाने के इरादे से निकल पड़े। रास्ते में पड़ोस का एक दोस्त मिला वह उसे भी साथ ले लिए। तीनों तालाब पर पहुंचे और कृष्ण कुमार व आर्यन नहाने के लिए कपड़ा उतारने लगे। यह देख उसका तीसरा दोस्त तालाब के बाहर कपड़ों की रखवाली के लिए बैठ गया। दोनों तालाब में उतरकर नहा ही रहे थे कि डूबने लगे। यह देख बाहर बैठा दोनों का दोस्त भागकर गांव गया और जानकारी लोगों को दिया। खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और तालाब में दोनों की तलाश शुरू कर दिए। तब तक दोनों के घर वाले भी पहुंच गए। काफी खोजबीन के बाद तालाब से दोनों को बाहर निकाला गया तो मौत हो चुकी थी। यह देखते ही परिवार के लोग चीख पड़े।
कमलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक बारा