बाल दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजनबच्चों को किताब कॉपी व स्टेशनरी से संबंधित सामान व अन्य वस्तुएं वितरित की गईजनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद संतोष राय के निर्देशानुसार सोमवार को बाल दिवस पर शिवपुरी कॉलोनी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. नोडल अधिकारी निशा झा एडीजे की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ. नोडल अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया. उन्हें पढऩे के लिए प्रेरित किया गया. कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इन्हें संजो कर रखने की जरूरत है. प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद डॉक्टर लकी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा के अधिकार व अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 15 Nov 2022 12:49 AM (IST)
प्रयागराज ब्यूरो । मानस वत्स ने बच्चों को खेलकूद के महत्व को बतलाया। अधिकारीगणों द्वारा बच्चों को किताब, कॉपी व स्टेशनरी से संबंधित सामान व अन्य वस्तुएं वितरित की गई। शिविर में नितिन श्रीवास्तव, शिशिर कुमार, किशन थापा, अमलेश्वर पांडे, आशुतोष कुमार, पार्थ शुक्ला, आदित्य राय, दीप्ति द्विवेदी, सौम्या सिंह पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
Posted By: Inextlive