शहर से लेकर जंक्शन तक ताबड़तोड़ चेकिंग
प्रयागराज (ब्यूरो)। आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था में जबरदस्त कसावट की गई। खुद डीसीपी सिटी ने शहर में कमान संभाली तो जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के आला अफसर चेकिंग अभियान में उतरे। अचानक फोर्स की सक्रियता से लोगों में हड़बड़ाहट रही। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था का मामला जानने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
कई थानों में डीसीपी ने की चेकिंग
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूं तो कई दिनों से आला अफसर फरमान जारी कर रहे हैं। मगर रविवार को डीसीपी दीपक भूकर ने खुद सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए कमान संभाली। डीसीपी सिटी दीपक भूकर सिविल लाइंस पहुंच गए। डीसीपी के पहुंचते ही एसीपी श्वेताभ पांडेय, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस बृजेश सिंह मय फोर्स पहुंच गए। इसके बाद पूरे सिविल लाइंस एरिया में पुलिस ने भ्रमण किया। महात्मा गांधी मार्ग पर डीसीपी दीपक भूकर ने अचानक काली फिल्म लगी गाडिय़ों को रोकना शुरू कर दिया। जिस पर अफरातफरी मच गई। पच्चीस से ज्यादा कारों के शीशे से काली फिल्म निकलवाई गई। सिविल लाइंस के अलावा डीसीपी ने पुराने शहर में कई थाना क्षेत्र का भ्रमण किया। पूरे शहर में जगह जगह वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस फोर्स सड़क पर रही।
बस स्टैण्ड पर रखी जा रही नजर
सिविल लाइंस बस स्टैण्ड पर इंटेलिजेंस एजेंसियों के जवान तैनात हैं। साथ ही सादी वर्दी में पुलिस कर्मी भी लगाए गए हैं। बस स्टैण्ड के तीनों गेट पर नजर रखी जा रही है।
दीपक भूकर, डीसीपी सिटी जंक्शन पर उतरे पुलिस अफसर
रेलवे जंक्शन पर रविवार को चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद टाइट रही। इंट्री प्वाइंट पर भी नजर रखी जा रही थी। रविवार को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल विजय प्रकाश पंडित के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह और इंस्पेक्टर जीआरपी राजीव रंजन उपाध्याय की टीम ने यात्रियों की जांच की। तमाम यात्रियों से उनकी डिटेल भी ली गई। आरपीएफ और जीआरपी ने पार्सल घर, आरएमएस आफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग और यार्ड में खड़े कोचों की भी जांच की। इस दौरान साथ में डॉग स्क्वायड और सुरक्षा उपकरणों की भी मदद ली गई। यात्रियों के सामानों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया। माघ मेला भी चल रहा है। जिसकी वजह से जंक्शन पर आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ आ जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ