रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए सोमवार देर रात प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 610 लोग अलग-अलग मामलों में पकड़े गए. जिनसे 465040 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया गया. जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में फोरट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दिन में अवैध तरीके से रेल से सफर करने के 610 मामले पकड़े गए जिनसे उक्त जुर्माना वसूल किया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने के 487 मामले पकड़े गए, जिनसे 4,04,880 रूपये जुर्माना लिया गया। वहीं रेल परिसर और ट्रेन के अन्दर गन्दगी फैलाने वाले वाले तीन लोगों पर कार्रवाईकी गई। इसके अलावा 120 लोगों को अनियमित रूप से रेल यात्रा करते पकड़ा गया। जिनसे 59,860 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इस प्रकार एक दिन में कुल 610 मामलों में 4,65,040 रुपये रेल राजस्व की आय प्राप्त हुई। इस अभियान में कुल 10 रेलगाडिय़ों में जांच की गई थी।

Posted By: Inextlive