मोबाइल नंबर से चेक करिए वोटर लिस्ट में अपना नाम
प्रयागराज ब्यूरो । इस बार लोकसभा चुनाव में आयोग ने वोटर्स को कई नई सुविधाएं दी हैं। जिससे चुनाव के दिन अधिक से अधिक पोलिंग हो सके। इसी क्रम में आप अब मोबाइल नंबर से अपना नाम वोटर लिस्ट में पता कर सकते हैं। इस विधि से आपको कई अन्य जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया की वेबसाइट पर यह फीचर पहली बार जोड़ा गया है।
कैसे पता करेंगे अपना नाम
- सबसे पहले इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद सर्च नेम इन वोटर लिस्ट आप्शन को क्लिक करना होगा।
- यहां आपको तीन आप्शन मिलेंगे। पहला एपिक नंबर द्वारा नाम खोजना, दूसरा सर्च बाई डिटेल और तीसरा आप्शन मोबाइल द्वारा वोटर लिस्ट में नाम खोजना।
- तीसरे आप्शन पर क्लिक करने पर विंडो खुल जाएगी।
- यहां पर अपना स्टेट और लैंग्वेज का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद वोटर लिस्ट में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- नेक्स्ट स्टेप में कैप्चा वल्र्ड भरकर क्लिक करना होगा।
- अब मोबाइल फोन पर छह अंकों की ओटीपी आएगी।
- इस ओटीपी को विंडो में इंटर करना होगा। फिर सर्च आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मोबाइल पर आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी। जिसमें नाम, पता, उम्र और पोलिंग बूथ के बारे में पूरी जानकारी होगी।
एक अन्य आप्शन भी चुनाव आयोग ने उपलब्ध कराया है जिसके तहत एसएमएस सुविधा के जरिए भी वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आयोग के हेल्प लाइन नंबर 1950 पर मैसेज करना होगा। मैसेज में यूजर को अपना एपिक नंबर भी अंकित करना होगा। इसके बाद उसके नंबर पर पूरी डिटेल आ जाएगी। कम वोटिंग परसेंटेज से परेशान
चुनाव आयोग पहले चरण के लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत से चिंतित था। इसके लिए मोबाइल नंबर द्वारा वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने का आप्शन दिया गया है। इससे वोटर्स अपने घर पर ही पूरा नाम पता और उम्र की जानकारी प्राप्त कर लेंगे। उनको यह भी पता चल जाएगा कि किस पोलिंग बूथ पर वोट डालने जाना है। इतनी जानकारी होने के बाद अपने आप वोटिंग परेसेंटेज में बढ़ोतरी हेा जाएगी।
बीएलओ के भरोसे वितरण
लोकसभा चुनाव में वोटर्स को वोटर पर्ची देने का जिम्मा बूथ लेवल आफिसर्स को दिया गया है। वह घर-घर जाकर पर्ची का वितरण करेंगे। यह प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। बावजूद इसके जिले के 46 लाख वोटर्स तक पर्ची पहुंचाना आसान काम नहीं होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फूलचंद कहते हैं कि वोटर्स को जागरुक होना होगा। वह चाहे तो आनलाइन जाकर तमाम सुविधाओं से अपनी वोटर पर्ची डाउनलोड करने के साथ वोटर लिस्ट में अपना नाम भी सर्च कर सकते हैं।