सरकारी की तरफ से मिली छूट का दो तिहाई हिस्सा आज समाप्त हो चुका है. यानी 72 में से 48 घंटे बीत चुके हैं. सरकार ने मोहलत का समय नहीं बढ़ाया तो संभव है कि गुरुवार से जीएसटी टीम फिर से एक्टिव हो जाए. फिर से छापेमारी शुरू हो जाए. छापेमारी का डर अपने मन से निकालने का मौका आपके पास व्यक्तिगत उपलब्ध है. आप खुद ही चेक कर सकते हैं कि आपके प्रतिष्ठान पर जीएसटी की छापेमारी होगी या नहीं. छापा पडऩे की संभावना है तो इससे आप बचेंगे कैसे? इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सबसे पहले आप वेबसाइट ओपन होने पर लॉग इन करें और डैशबोर्ड पर क्लिक करें टर्नओवर और एग्रीगेट टर्नओवर (पैन बेस्ड) में एस्टीमेट और बेस्ड ऑन रिटर्न फाइल्ड को चेक करें। अगर दोनों मैच कर जाए तो समझ जाए की सब कुछ ठीक है और आप यहा रेड पडऩे की संभावना नहीं है। (फाइनेंसियल इयर चेक कर सकते है) डाटा मैच नहीं हो रहा है तो जीएसटी रेड की संभावना अधिक है। इस स्थिति में पोर्टल पर पड़ी सभी नोटिस को चेक कर लें नोटिस आया है तो इसे टैक्स अधिवक्ता के माध्यम लेकर शॉर्टआउट करें। ध्यान रखें कि बैक अकाउंट और फर्म के टर्नओवर में ज्यादा डिफरेंश न हो मान लीजिए फर्म का टर्नओवर 10 लाख दिखाया है और बैंक 40 लाख का टर्नओवर हो तो रेड की संभावना अधिक है।

व्यापारी पोर्टल पर खुद चेक कर सकते हैं कि उनके यहां छापा पडऩे की संभावना है या नहीं। जांच इंटेलीजेंस इंफार्मेशन के ही जरिए की जा रही है। इसमें डरने की बात नहीं है। पोर्टल पर ही व्यापारियों को सभी सूचना मिल जाती है।हरी राम चौरसिया एडिशनल कमिश्नर गे्रड 2

Posted By: Inextlive