चेक कर लें कितने नंबर मिलने वाले हैं
प्रयागराज (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रविवार को आयोजित हुई यूपीपीसीएस प्री परीक्षा 2023 की टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी है। आयोग की वेबसाइट पर आंसर की 23 मई तक उपलब्ध रहेगी। इसे आयोग ने टेंटेटिव बताते हुए परीक्षा में शामिल हुए छात्रों से आग्रह किया है कि वे इस पर कोई आपत्ति है तो दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को 24 मई तक का मौका दिया गया है। उधर, आयोग ने पीसीएस 2022 का प्राप्तांक और कटऑफ भी बुधवार को जारी कर दिया है।
51 जिलों में बने थे सेंटर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पीएससी-2023 के लिए 5,67,656 अभ्यथिर्यों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रविवार को यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और 2:30 से 4:30 बजे के बीच आयोजित की गयी थी। दोनों पेपर 200-200 अंक के थे। बुधवार को आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)- 2023 की प्रारंभिक (प्री) परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी। आयोग की वेबसाइट पर उत्तरकुंजी का लिंक 23 मई तक उपलब्ध रहेगा। आयोग की तरफ से दोनों प्रश्न पत्रों की चारों सीरीज के प्रश्न पुस्तिकाओं की आंसर की जारी की गयी है। रविवार को प्रदेश भर के 51 जिलों में 1241 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई गई थी। इसमें उपस्थिति 60.37 प्रतिशत रही। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि प्रश्नोत्तर में विसंगति प्रतीत होने पर आपत्ति करने के लिए एक प्रारूप जारी किया गया है। उसी प्रारूप पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपत्ति के साथ अभ्यर्थी को सपोर्टिंग एवीडेंस भी अटैच करना होगा।
पीसीएस-2022 का कटआफ जारी
यूपीपीएससी ने बुधवार को पीसीएस 2022 की परीक्षा का प्राप्तांक और कटआफ भी जारी कर दिया है। इसका फाइनल रिजल्ट सात अप्रैल 2023 को जारी किया गया था। आयोग को इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 383 पदों पर नियुक्ति करनी थी। इसके सापेक्ष 364 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। फाइनल रिजल्ट जारी करने के करीब एक महीने बाद आयोग ने प्राप्तांक और कटआफ अंक जारी किया गया है। यूपीपीएससी के एग्जाम कंट्रोलर ने बताया कि वेबसाइट पर 24 मई तक इसका लिंक उपलब्ध रहेगा। इसे देखने के लिए लिंक पर क्लिक करेंगे तो पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी से वेरीफाई करने के साथ ही रिजल्ट का पेज ओपन हो जाएगा और डिटेल सामने होगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी का मोबाइल नंबर बदल गया है तो वह आयोग में प्रार्थना पत्र देकर उसे बदलवा सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर ईएनटी पर दो का सेलेक्शन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर ईएनटी के दो पदों पर भर्ती का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। यह दोनों पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित थे। सीधी भर्ती के तहत ईएनटी के दो पदों पर चयन हुआ है। इसके लिए नौ मई को इंटरव्यू आयोजित किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए सात कैंडीडेट्स को बुलाया गया था। फाइनली अंजली सिंह और अजीत कुमार कुशवाहा का सेलेक्शन हुआ है। इन दोनों को राजकीय मेडिकल कालेजों में रिक्रूट किया जायेगा।