पासपोर्ट के नाम पर भी हो रही है ठगी
फेक साइट बनाकर ठगों का गैंग आवेदकों से कर रहा है धन उगाही
ठगी के शिकार आवेदकों की बढ़ती शिकायत पर अवेयर कर रहे अफसर PRAYAGRAJ: पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि जैसे ही साइट आप सर्च करेंगे, तमाम फेक साइट सामने आ जाएंगी। यह सभी साइट विभागीय साइट से मिलती जुलती होती हैं। इसलिए पहले विभाग की असली साइट के बारे में अच्छी तरह जान लें। इसके बाद ही पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए साइट को सर्च करें। पासपोर्ट की तमाम फेक साइट के जरिए पिछले दो दिनों में कई लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। इस बात की जानकारी उन्हें सिविल लाइंस डाकघर आने के बाद मालूम चली। जब जानकारी हुई तो काफी देर हो चुकी थी, क्योंकि फेक साइट के संचालक आवेदकों को ठगी का शिकार बना चुके थे।तीन से पांच हजार कर रहे वसूली
सिविल लाइंस डाक घर में प्रवेश करते ही दाहिनी तरफ बिल्डिंग में पासपोर्ट कार्यालय है। शुक्रवार को यहां दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए तमाम लोग पहुंचे थे। यहां आवेदन व फीस आदि कीं जानकारी हुई तो कई लोग हैरान हो गए। वह दफ्तर में मौजूद जिम्मेदारों से शिकायत करने लगे। बताते हैं कि लोगों का कहना था कि वह ऑनलाइन विभाग की साइट पर गए। साइट पर पासपोर्ट के लिए आवेदन किए। इसके लिए पांच हजार रुपये की फीस डिमांड की गई। एक ने बताया कि वह तीन हजार रुपये फीस जमा किया है। इसी तरह कई लोग फीस के नाम पर दिए गए हजारों रुपये के बारे में अफसरों को बताया।
अधिकारियों ने देखी फेक साइट लोगों की बातें सुनते ही अधिकारी भी सन्नाटे में आ गए। वह फौरन शिकायत करने वालों के सामने विभाग की साइट ओपन की तो उस पर सरकारी फीस 1500 रुपये मात्र लिखी हुई थी। इस तरह पासपोर्ट के नाम पर ऑनलाइन एक्टिव फेक आईडी का राज सबके सामने आया। ऑनलाइन पासपोर्ट साइट सर्च करते ही दर्जनों साइट सामने आ गई। देखा गया कि ठगों द्वारा बनाई गई सारी साइट विभाग की साइट से मिलती जुलती ही थी। इसके बाद लोगों की समझ में यह बात आ गई कि पासपोर्ट के नाम पर भी आनलाइन ठगों का जालबट्टा फैला हुआ है। इस तरह ठगों से बचिए आप अफसरों ने कहा कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने या जानकारी के लिए विभागीय साइट का ही लोग प्रयोग करें बताया कि पासपोर्ट आवेदन की विभाग की साइट PASSPORTINDIA.GOV.IN हैअधिकारी कहते हैं कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले केवल इसी साइट का ही प्रयोग करें
इस साइट को सर्च कर ओपन करके ही लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करें, इस पर केवल 1500 रुपये फीस शो होगा निर्धारित सरकारी फीस 1500 रुपये से अधिक किसी के भी कहने पर पासपोर्ट के लिए कतई न दें इस साइट पर पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को जो भी जानकारी चाहिए वह सब दिए गए टूल्स पर उपलब्ध है जानकारी के लिए लोग भी इस साइट के एडवाइजर कॉलम पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त करत सकते हैं। सपोर्ट के नाम से तमाम फेक साइट बनाकर फ्राड लोगों से ठगी कर रहे हैं। आवेदन के वक्त लोगों को काफी सतर्क रहना चाहिए। वह केवल विभाग की साइट का ही प्रयोग करें। साथ ही निर्धारित शुल्क से एक रुपये ज्यादा किसी को न दें। सौरभ शुक्ला सहायक अधीक्षक पासपोर्ट ऑफिस प्रधान डाकघर