सीबीआइ का एसपी बनकर आईजी के ड्राइवर को ठगा
प्रयागराज ब्यूरो ।जो पुलिस पीडि़तों की मदद करती है, वह पुलिस भी ठगों के झांसे में आ जा रही है। ठगी का एक ऐसा ही मामला पुलिस महकमे के ड्राइवर के साथ हुआ है। खुद को सीबीआइ का एसपी बताकर एक युवक ने ड्राइवर को ठग लिया। ठग ने बेटे की नौकरी दिलाने के नाम पर ड्राइवर से दो लाख रुपया ले लिया। ड्राइवर आईजी कार्यालय में पोस्ट है। ठग से परेशान ड्राइवर को जब उसका दो लाख रुपया वापस नहीं मिला तो ड्राइवर ने ठग के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस लाइन के बाहर हुई मुलाकातपुलिस कर्मी किशोरी लाल आईजी रेंज के ड्राइवर हैं। किशोरी लाल पुलिस लाइन में रहते हैं। ड्राइवर किशोरी लाल की करीब दो साल पहले पवन मिश्रा से मुलाकात हुई। पवन मिश्रा शांतिपुरम का रहने वाला है। पवन ने खुद को सीबीआइ का एसपी बताकर किशोरी लाल को झांसे में ले लिया। पवन ने किशोरी लाल को बताया कि उसकी दो शादी हुई है। उसकी एक पत्नी मध्यप्रदेश में सीबीआइ में एसपी है। जबकि दूसरी पत्नी दिल्ली में रहती है। ड्राइवर किशोरी लाल ने पवन को सीबीआइ का समझ कर दोस्ती कर लिया। दोनों के बीच अक्सर मोबाइल पर बात होने लगी।
बेटे की नौकरी के नाम पर दिया दो लाख
मोबाइल पर बातचीत के दौरान पवन ने किशोरी लाल को बताया कि सीबीआइ में भर्ती निकली है। अगर वह चाहे तो बेटे की नौकरी लग जाएगी। किशोरी लाल ने दो लाख रुपये पवन मिश्रा के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद कई महीने तक पवन ने बातचीत तो किया मगर नौकरी को लेकर कोई रिस्पांस नहीं दिया। जिस पर किशोरी लाल ने अपने दो लाख रुपये वापस मांगे। इस पर पवन टालमटोल करने लगा। थकहार कर किशोरी लाल ने कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है।