ईश्वर शरण डिग्री कालेज को पांच विकेट से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया.


प्रयागराज (ब्यूरो)।चौधरी नौनिहाल ङ्क्षसह क्रिकेट क्लब ए ने मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ईश्वर शरण डिग्री कालेज को पांच विकेट से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। रविवार को केपी कालेज मैदान पर ईश्वर शरण ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 220 रन बना। विशेष आनंद 64 नाबाद, रुद्रांश ङ्क्षसह ने 50 रनों की पारी खेली.जवाब में चौधरी नौनिहाल ए ने 32.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 223 रन बनाकर मैच जीत लिया। बृजेंद्र त्रिपाठी 60, अभिषेक यादव 47, मयंक दुबे ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल राज पाल ने दो विकेट लिए। मुख्य अतिथि केपी ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ ङ्क्षसह व विषय अतिथि एसडी कौटिल्य ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार बांटे। मैन आफ द मैच सत्य व्रत सहाय ने अमर चौधरी को दिया। संचालन उमेश खरे ने किया। इस दौरान एसीए के डायरेक्टर आरपी भटनागर, योगेंद्र पांडेय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डा। कृष्णा श्रीवास्तव, विवेक ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे। मैच में शैलेंद्र ङ्क्षसह व सुधीर सोनकर ने अंपायङ्क्षरग और अंकित पांडेय ने स्कोङ्क्षरग की।विजय के दम पर एसपीएस बनी चैंपियन
एसपीएस प्राइवेट लिमिटेड ने मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रयाग जिमखाना क्रिकेट क्लब को 100 रन से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। विजेता टीम के विजय प्रकाश की अचूक गेंदबाजी ( 2.3 - 0 - 11 - 5 ) कर अपनी टीम को खिताब दिलाया। रविवार को केपी कालेज मैदान पर एसपीएस ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन बनाए। शिवाकांत शुक्ला 63, राकेश मिश्रा ने 53 रनों का योगदान दिया। इश्तियाक अली ने दो विेकेट लिए। जवाब में प्रयाग जिमखाना 12.3 ओवर में महज 71 रन पर ढेर हो गई। धीरज अवस्थी ने तीन विकेट लिए। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केशरवानी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच उद्घाटन किया। केपी ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ ङ्क्षसह व विषय अतिथि एसडी कौटिल्य ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार बांटे। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सत्य व्रत सहाय ने विजय प्रकाश की दिया। संचालन उमेश खरे ने किया। इस दौरान एसीए के डायरेक्टर आरपी भटनागर, योगेंद्र पांडेय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डा। कृष्णा श्रीवास्तव, विवेक ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे। मैच में अखिलेश त्रिपाठी व सुधीर सोनकर ने अंपायङ्क्षरग और अंकित पांडेय ने स्कोङ्क्षरग की।

Posted By: Inextlive