अस्टिेंट प्रोफेसर ने ट्विटर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी


प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.विक्रम के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर ने ट्विीटर हैंडल पर भगवान राम और कृष्ण के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। मामला संवेदनशील होने की वजह से कर्नलगंज पुलिस कोई चूक नहीं चाहती है। ऐसे में पुलिस ने विवेचना में तेजी लाई है। पुलिस जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर्र डा.विक्रम ने ट्ििवटर हैंडल पर एक पोस्ट किया था। जिसमें भगवान राम और कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पोस्ट में भगवान राम और कृष्ण को मौजूदा समय में प्रचलित भारतीय दंड संहिता की धाराओं में जेल भेजने की बात कही गई थी। इस पोस्ट पर हिन्दूवादी संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया की थी। पुलिस ने विहिप के जिला संयोजक शुभम की तहरीर पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपना बयान पुलिस को दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस की विवेचना में तेजी आई है। फिलहाल, अभी पुलिस पोस्ट को लेकर एक्स हैंडल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट मिलते ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।


एयू के असिस्टेंट प्रोफेसर में पुलिस की जांच पूरी हो गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है। अब एक्स हैंडल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive