शुआट्स के मामले में दो के विरुद्ध चार्जशीट
प्रयागराज ब्यूरो । वांछित चल रहे आठ अभियुक्तों की तलाश जारी, एसीपी करछना कर रहे जांच
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: नैनी सेंट्रल जेल में बंद शुआट्स भ्रष्टाचार मामले के दो आरोपितों के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। इस प्रकरण की जांच एसीपी करछना के द्वारा की जा रही थी। अब दोनों को कस्टडी रिमांड पर लेकर वित्तीय मामलों की छानबीन कर रहे नैनी थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ की जाएगी। नैनी थाने में दर्ज इसी केस के आठ अभियुक्त अभी वांछित हैं। जिनकी तलाश व विवेचना भी जारी है।
नैनी थाने में दर्ज है मामला
शुआट्स में प्रोफेसरों की नियुक्ति से लेकर वित्तीय अनियमितता के मामले का केस नैनी थाने में दर्ज है। अनियमिता व भ्रष्टाचार का मामला संज्ञान में आने के बाद शासन ने सख्त एक्शन लिया था। शासन के आदेश पर केस ही केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के केस में शुआट्स के तैनात रहे डॉ। सर्वजीत हर्बट पुत्र स्व। बनी माईकल फ्रैंक हर्बट निवासी सुआट्स कैंपस थाना नैनी मूल पता लता कुंज बसारतपुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर आरोपित थे। इनके साथ आरोपित रहे अशोक संदीप सिंह पुत्र स्व। आस्टिन सिंह निवासी लोको कॉलोनी थाना सिविल लाइन गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। जांच कर रहे एसीपी करछना के द्वारा दोनों के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। रुपयों के लेनदेन से सम्बंधित मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी नैनी द्वारा दोनों के खिलाफ कोर्ट से रिमांड बनवाया गया। पुलिस के मुताबिक अब नैनी थाना प्रभारी के जरिए इन दोनों से पूछताछ की जाएगी। प्रकरण में नामजद वांछित आठ अभियुक्तों में शामिल डॉ। जेए ओलिवर, डॉ। राजेंद्र बिहारी लाल, डॉ। अजय कुमार लरेंस, डॉ। सुनील बी लाल, डॉ। बिनोद बिहारी लाल, डॉ। स्टीफेन दास, डॉ। मोहम्मद इम्तियाज व रंजन ए जान पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वांछित इन आठों अभियुक्तों की तलाश जारी है।
अजीत सिंह चौहान
एसीपी करछना