अतीक के खिलाफ रंगदारी समेत दो मामलों में चार्जशीट
कैंट पुलिस ने माफिया के खिलाफ की कार्रवाई, एक दिन पूर्व में भी धूमनगंज पुलिस तीन मामलों में दाखिल की गई थी चार्जशीट
PRAYAGRAJ: अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एक बाद एक बड़ी कार्रवाई को पुलिस अंजाम दे रही है। रविवार को कैंट पुलिस ने दो मामलों में चार्जशीट दाखिल किया है। विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर मुकदमे में उस पर लगे आरोप सही पाए गए और इसी के तहत उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। जिन दो मुकदमों में अतीक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। उनमें रंगदारी और धमकी का मामला शामिल है। पुलिस अब दूसरे मामले की भी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, अलग-अलग मुकदमों में वारंट भी पुलिस ने अहमदाबाद जेल में तामील कराया है। इससे पहले धूमनगंज पुलिस ने तीन मुकदमों में चार्जशीट फाइल की थी।खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में रहने वाले पूर्व सांसद अतीक के खिलाफ धूमनगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें तीन मुकदमों की विवेचना कैंट पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर कैंट सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि विधायक राजूपाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल को धमकी देने और प्रापर्टी डीलर अशरफ से रंगदारी मांगने, हमला करने का मुकदमा कई साल पहले लिखा गया था। इन दोनों मुकदमों की विवेचना के दौरान आरोप सही पाए गए हैं। जिसके आधार पर आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
अब तक पांच दाखिल अब गैंगस्टर के मुकदमे में भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी। कुछ दिन पहले पुलिस ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आठ मुकदमों में रिमांड बनवाया था। इसके बाद धूमनगंज और कैंट पुलिस ने पांच मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की। धूमनगंज पुलिस ने वर्ष 2015 में हुए आबिद प्रधान की चचेरी बहन अलकमा व चालक सुरजीत हत्याकांड, 2016 में जीतेंद्र पटेल हत्याकांड और देवरिया जेल में अगवाकर प्रापर्टी डीलर जैद खालिद की पिटाई करने के मुकदमे में आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि इन मुकदमों का वारंट भी अहमदाबाद जेल में तामील कराया गया है। शनिवार को पुलिस की एक टीम अहमदाबाद भेजी गई थी, जिसने रविवार को अतीक और जेल प्रशासन को वारंट के संबंध में जानकारी दी। इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम शर्मा ने बताया कि बरेली जेल में बंद अतीक के छोटे भाई अशरफ को भी वारंट तामील कराया जा रहा है।