मेन सड़क की वजह कुछ दूरी पर गली का सहारा लेकर हो रहा अवैध बसों व टैक्सी का हो रहा संचालनदैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में लोकेशन बदलकर खेल आया सामने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में 48 घंटे में अवैध बस डग्गामार और टैक्सी स्टैंड खत्म करने के सख्त निर्देश दिए है. यह निर्देश बुधवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों दिए है. मुख्यमंत्री के निर्देशों का कितना पालन हो रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने शहर के अंदर अवैध टैक्सी स्टैंड व डग्गामार बसों का संचालन होने वाले जगहों का रियलिटी चेक किया. इस दौरान पाया गया कि डग्गामारी का खेल धड़ल्ले से जारी है. बस लोकेशन बदलकर गली का सहारा लेकर किया जा रहा है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक के दौरान पाया कि जिन जगहों से अवैध बसों व टैक्सी का संचालन होता है। वहां से कुछ पर गली से अब संचालन हो रहा है। जैसे पहले जीरो रोड बस स्टैंड के समीप से होता था। अब चंद कदमों की दूरी 13 डी-रोड चंद्रलोक सिनेमा के पीछे गली में अवैध बसों का जमावड़ा लगा मिला। वहीं लेबर चौराहा बाई का बाग रामबाग चौराहा की वजह कुछ दूरी पर गली से धड़ल्ले से संचालन होता दिखाई पड़ा। जबकि यहां बगल में कुछ दूरी पर पुलिस की जीप खड़ी मिली। तब यह आलम था। सिविल लाइन्स डिपो समीप की वजह हिन्दू महिला विद्यालय इंटर स्कूल वाली गली में टैक्सी वालों का जमावड़ा मिला। इन टैक्सी को संचालन कराने वाले बस डिपो के बाहर खड़े थे। पत्रिका चौराहा के पास भी कुछ अवैध बसों में सवारियों को बैठाया जा रहा था। एडीसी कॉलेज के पास एक गली में एमपी व राजस्थान जाने वाली रूट के लिए कई स्लीपर बसें खड़ी थी। गलियों में बसों के संचालन करने वाले पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सड़क पर अपने साथियों को खड़ा कर रखे हैं।

सुविधा ज्यादा देने का दे रहे थे लालच
जीरो रोड बस डिपो से कुछ दूरी चंद्रलोक सिनेमा के पीछे वाली गली में खड़े बस वाले पैसेंजर्स को लालच देकर सवारी भरने का काम कर रहे थे। पैसेंजर्स को रीवा के लिए चंद पैसा खर्च कर बैठकर नहीं बल्कि लेटकर जाने की सुविधा का लालच देकर सवारी भर रहे थे।

अगर अवैध टैक्सी व डग्गामारी का खेल चोरी छिपे तरीके से चल रहा था तो चेक कर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में इसे चलने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी का आदेश है।
वर्जन - अलका शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन

आंकड़ों पर करें गौर
17
टैक्सी हिन्दू महिला विद्यालय इंटर स्कूल के गली में खड़ी मिली
03
अवैध बसें 13 डी-रोड चंद्रलोक सिनेमा के पीछे गली में खड़ी मिली
09
अवैध बसें लेबर चौराहा बाई का बाग के पास खड़ी मिली
100
से अधिक छोटी बड़ी बसें व टैक्सी प्रतिदिन संचालित होती है
10
अवैध बसों के खिलाफ सीओ सिविल लाइंस ने की है कार्रवाई

Posted By: Inextlive