महज सौ रुपए में बदलिए आधार कार्ड की फोटो
प्रयागराज ब्यूरो । आजकल बिना आधार कार्ड दिखाए शायद ही कोई काम होता है। हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। सरकार ने लगभग सभी जगह आधार कार्ड को कम्पल्सरी कर दिया है। कई बार लोग आधार कार्ड को सार्वजनिक जगहों पर दिखाने से कतराते हैं, उनका कहना होता है कि इस पर लगी फोटो ठीक नही है। अब उनकी यह मुश्किल कम होने का वक्त आ गया है। क्योंकि सरकार ने महज सौ रुपए में फोटो बदलने की सुविधा दे दी है। अब जारी की गई प्रासेस को फालो कर आधार कार्ड पर अपनी फोटो को आसानी से बदला जा सकता है। 90 फीसदी फोटो से असंतुष्ट
आधार कार्ड पर फोटो बदलवाने के लिए निर्धारित प्रासेस को फालो करना होगा। जिसे सरकार की ओर से जारी किया गया है। इसके बाद आधार कार्ड पर लगी आपकी फोटो दूसरी होगी। बतादें कि शुरुआत में जिन लोगों के आधार कार्ड बने, उनमें से 90 फीसदी लोगों के फोटो काफी खराब हैं। अक्सर लोग आधार कार्ड में लगाई गई फोटो का जोक भी बनाते हैं। खासकर महिलाओं को आधार कार्ड में लगी अपनी फोटो से काफी नाराजगी होती है। उनके लिए सरकार द्वारा जारी किया गया यह आप्शन काफी काम का है। कैसे बदल सकते हैं अपनी फोटो
- अपने पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।- सेंटर पर जाने से पहले अपना ऑनलाइन या आफलाइन अपाइंटमेंट जरूर ले लीजिए।- आवश्यक फार्म को फिल करने के साथ उसे सेंटर पर जमा करा दें।- फार्म पर भरी आपकी डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद आपकी एक नई फोटो क्लिक की जाएगी।- फोटो बदलने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। - सेंटर से निकलते समय आपको एक पर्ची थमा दी जाएगी।- आधार कार्ड पर नई फोटो अपडेट होने में 90 दिन का समय लगेगा। इसके बाद नया आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। यह एक बड़ी सुविधा है। हजारों लोग ऐसे हैं जो आधार कार्ड पर अपनी फोटो से परेशान नजर आते हैं। इसका लाभ उठाकर वह अपनी फोटो कम पैसे में चेंज करा सकेंगे। धीरे धीरे आधार कार्ड से जुड़ी कई सुविधाएं लोगों को मिलने लगेंगी।हेमंत शुक्लाहाल ही में पता चला कि 14 मार्च तक आधार पर फ्री अपडेट करा सकते हैं। यह एक बेहतर नियम है। लोग अक्सर आधार पर नाम, पता या फोटो चेंज कराने को लेकर सेंटर के चक्कर काटने पर मजबूर होते हैं। जय मिश्रा