चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सभी लाइसेंस असलहे जमा कराने के आदेश40 हजार लाइसेंसी असलहे हैं जिले में जमा कराने के लिए बचे हैं करीब 25 दिनउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने में अब एक महीने से भी कम का समय शेष रह गया है. इसके चलते राजनीतिक गतिविधियां जोर पकडऩे लगी हैं. प्रशासन भी सक्रिय हो चुका है. राजनीतिक दलों के साथ मिटिंग और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण पर काम शुरू हो चुका है. इसके साथ ही प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं. पहला स्नान 14 जनवरी को होना है. इसके बीच लाइसेंसी असलहों को जमा कराने का आदेश पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बन गया है. डे काउंट के आधार पर हर दिन 1600 असलहे जमा कराने का टास्क पुलिस के सिर पर आ गया है. इसके लिए पुलिस ने हाथ पांव मारना भी शुरू कर दिया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। माघ मेले में प्रयागराज की फोर्स का बड़ा हिस्सा लगाया जा रहा है। इसके साथ ही रोजाना होने वाले क्राइम को रोकने के लिए भी पुलिस की आवश्यकता है। चुनावी सीजन है इसलिए आए दिन कोई न कोई रैली या सभा हो रही है। ऐसे में हर जगह फोर्स की आवश्यकता है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने में 20 से 25 दिन का समय बचा है और इससे पहले 40 हजार असलहे जमा कराना है। अब पुलिस अफसरों से लेकर कर्मचारियों के सामने चैलेंज यह है कि इन असलहों को जमा कराने का टास्क पूरा कैसे होगा।

अब तक जमा हुए 4010 असलहे
असलहों को जमा कराने को टॉप प्रायोरिटी वर्क घोषित किया गया तो दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने असलहा विभाग से डिटेल लिया। पता चला कि जिले के कुल 43936 असलहे के लाइसेंस जारी किये गये हैं। इन सभी लाइसेंस पर असलहे खरीदे गये हैं। इसमें से अब तक 4010 ही लाइसेंसी असलहे जमा हुए हैं। यानी अब भी 39926 असलहा जमा कराने का टॉस्क एचीव करने पर काम होना है। माघ मेले के प्रथम स्नान 14 जनवरी को बेस माना जाए तो रोजाना 1597 के करीब लाइसेंसी असलहे जमा होंगे तब जाकर पुलिस अपना लक्ष्य हासिल कर पायेगी।

तीसरा तक नहीं है सरेंडर
यह भी जानकारी हासिल हुई कि 527 व्यक्ति ऐसे है। जिनके पास दो लाइसेंस है। तीसरे असलहे के नाम पर महज 133 लाइसेंस ही सरेंडर किए गए है। अब भी 394 लाइसेंस सरेंडर होने को रह गए हैं। इनमें से छह लाइसेंस ऐसे है। जिनकी सेल परमिशन जारी कर दी गई है। लाइसेंसधारियों को इनको बेचकर प्रशासन को प्रमाण देना होगा।

25
दिन के अंदर कभी भी चुनाव की अधिसूचना हो सकती है जारी
43936
लाइसेंसी असलहे हैं जिले में
4010
ही लाइसेंसी असलहे अब तक कराए पाएं है जमा
39926
लाइसेंसी असलहे अब भी जमा होने को रह गए
1597
हर दिन जमा करने होगा टारगेट तब जाकर हो पाएगा जमा

डीएम ने बुलायी सर्वदलीय मिटिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी। इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों, चुनाव खर्चों एवं रैली स्थलों के संदर्भ में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बात हुई। जिलाधिकारी संजय खत्री ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन/उप निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive