35हजार फोर्स मतदान केंद्रों की करेगी हिफाजत15हजार 150 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स भी करेगी हिफाजत10हजार होमगार्ड भी वोटिंग के दिन करेंगे ड्यूटी02क्यूआरटी हर थाने में रहेगी तैनात लेगी क्विक एक्शन52हजार 469 लोग चुनाव के मद्देनजर किए गए हैं पाबंद268शिकायतें मिली हैं जिसमें निस्तारण के लिए सात हैं शेष

प्रयागराज (ब्यूरो)। पैरा मिलिट्री फोर्स और सिविल पुलिस कुल 35 जवान जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान
संवेदन और अति संवेदनशील केंद्रों की हिफाजत में एके-47 के साथ तैनात होंगे जवान
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: विधान सभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के चक्रव्यूह का तैयार किए जा चुके हैं। चुनावी सुरक्षा में जिले के अंदर कुल 35 हजार फोर्स लगाई गई है। इसमें पैरामिलिट्री से लेकर सिविल और पीएसी एवं होमगार्ड तक शामिल हैं। हर मतदान केंद्र पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी। इनमें ज्यादातर जवान इंसास राइफल से लैश होंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कुछ जवान एके-47 से भी लैश होंगे। बाहर से आई फोर्स को थाना पुलिस बैकअप देगी। शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी में लगाए गए जवानों को अफसरों द्वारा ब्रीफ किया गया। इस दौरान अधिकारियों के जरिए उन्हें सतर्क रहने के साथ कई कायदे और कानून बताए गए हैं।

बाहरी संग जनपदीय फोर्स भी मुस्तैद
कल यानी 27 फरवरी को जिले में वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दिन सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केंद्र पर पैरा मिलिट्री फोर्स के चार जवान तैनात किए गए गए हैं। सभी 5080 मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात रहेगी। इनके साथ डंडे के साथ भी जवान तैनात रहेंगे। मतदान केंद्रों पर महिला वोटरों की सुरक्षा और शांति के लिए 10 हजार महिला पुलिस कर्मी भी ड्यूटी करेंगी। महिलाएं इनसे अपनी बात और समस्या बेबाकी से कह सकेंगे। यह महिला पुलिस कर्मी महिलाओं की बात अपने बड़े अफसरों को बताएंगी। मतदान वाले दिन केंद्रों की हिफाजत के लिए 150 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात की गई जाएगी। इस कंपनी में जवानों की संख्या करीब 15 हजार है। इनके साथ तीन कंपनी पीएसी के जवान भी सुरक्षा की कमान यहां संभालेंगे। मतदान के महापर्व में 10 हजार होमगार्ड भी सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन करेंगे। करीब आठ हजार कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल ऐसे हैं जो गैर जनपदों से यहां मतदान कराए जाए हैं। बाहरी फोर्स में 1225 उप निरीक्षकों की संख्या अलग है। इनके साथ जिले में तैनात 844 उप निरीक्षक और 4110 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल सहित अन्य जवान भी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ड्यूटी करेंगे। इसी तरह हर थाने में दो क्यूआरटी टीम की व्यवस्था की गई है। ताकि कोई सूचना मिलने पर थाने लेवर से क्विक एक्शन लिया जा सके। इस तरह 35 हजार जवानों पर विधान सभा चुनाव की सुरक्षा का जिम्मा अफसरों द्वारा सौंपा गया है। इन सभी जवानों को अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइंस ग्राउंड में शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी के लिए ब्रीफ किया गया। एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी डॉ। राकेश सिंह, डीएम संजय खत्री, एसएसपी अजय कुमार इस ब्रीफिंग में मौजूद रहे।

100 मीटर की परिधि में मोबाइल पर रोक
पुलिस लाइंस ग्राउंड में चुनाव ड्यूटी के लिए की गई ब्रीफिंग में सतर्कता और सुरक्षा के कई तरीके बताए गए। एडीजी ने द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि फोर्स यह सुनिश्चित करेगी कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा। इतना ही नहीं इस सीमा रेखा के अंदर किसी भी पार्टी का बस्ता भी नहीं लगेगा। मतदान कर चुके लोगों को बूथ के आसपास नहीं रहने देंगे। सभी लोकल के थाने और अपने लाइजन अफसरों के संपर्क में रहेंगे। कहीं पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर सबसे पहले सूचना वह अधिकारियों को देंगे। अफवाह फैलाने वालों पर मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगाई गई फोर्स पैनी नजर रखेगी। ऐसे लोगों और मना करने के बावजूद नहीं मानने वाले व्यक्ति की जानकारी राउंड पर रहने वाली व अफसरों दें। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों कि इशारे पर राड लगा रही पुलिस की टीम सम्बंधित व्यक्ति को हिरासत में लेने का काम करेगी। सभी जवान ड्यूटी प्वाइंट पर वोटिंग शुरू होने से पहले पहुंचेंगे। ड्यूटी के दौरान किसी जवान के नशा करने जैसी हरकतें करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। सभी जवानों को ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। मतदान समाप्त होने के बाद पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में ईवीएम स्ट्रांग रूम तक ले जाई जाएगी। इस फोर्स को जिले की पुलिस और बाहर से आए जवान बैकअप देंगे।

प्रयागराज में मतदान के दिन सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए जा चुके हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में टोटल 35 हजार फोर्स लगाई गई है। सभी केंद्रों पर सशस्त्र जवान भी लगाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर उपद्रव या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रेम प्रकाश, एडीजी

Posted By: Inextlive