- छह माह में 647 कुर्सियां लगाने का है लक्ष्य, वर्क आर्डर जारी

प्रयागराज के सिटी एरिया में लोगों को अब रोड के किनारे कुर्सियों पर आराम करने की भी सुविधाएं मिल सकेंगी, इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 83 लाख का टेंडर जारी होते ही वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है। दरअसल मार्निग वॉक या इवनिंग वॉक करने वालों को अब थक जाने के बाद रोड पटरियों के किनारे आराम करने के लिए कुर्सी लगाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है, जल्द ही रोड पटरियों पर लोगों के लिए आरामदायक कुर्सी लगनी शुरू हो जाएंगी।

83 लाख में लगेंगी कुर्सियां

दरअसल स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था नगर निगम ने सिटी में ओपेन एयर जिम लगाने का कार्य किया है। 200 के लक्ष्य में 190 जिम लगाये चुके हैं। अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत एबीडी एरिया में रोड पटरियों पर लोगों के आराम के लिये कुíसयां लगने जा रही है। स्मार्ट सिटी से जुड़े नगर निगम के अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी ने बताया कि खुले स्थानों में रोड पटरियों पर कुíसयां लगाने के लिये करीब 83 लाख रुपये का टेण्डर प्रयागराज की मेसर्स क्वालिटी इंजीनियर्स नाम की फर्म को दिया गया है। वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है।

31 दिसम्बर 2021 का है लक्ष्य

कुछ जगहों पर फाउंडेशन कार्य भी चल रहा है। अगस्त माह से रोड किनारे पटरियों पर कुíसयां दिखाई देना शुरू हो जायेगी। एबीडी एरिया में 31 दिसम्बर 2021 तक कुल 647 कुíसयां लगाने का लक्ष्य है। कुíसयां लगाने का उद्देश्य है कि माíनग वाक हो या फिर इवनिंग वाक, लोग टहलते-टहलते थक जाते है। इन कुíसयों के होने से उन्हें आराम करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा राह चलते लोग भी इसका लाभ ले सके। साथ ही इससे नगर भी स्मार्ट दिखाई देगा।

इन एरिया में लगेंगे चेयर

सिविल लाइंस, मम्फोर्डगंज, कटरा, ओल्ड कटरा, जार्जटाउन के कुछ एरिया व कर्नलगंज एरिया में।

खुले स्थानों में रोड पटरियों पर कुíसयां लगाने के लिये करीब 83 लाख रुपये का टेण्डर फर्म को दिया गया है। वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है।

आशीष त्रिवेदी,अधिशासी अभियंता, नगर निगम

Posted By: Inextlive