रेल प्रशासन अपने रेल कर्मियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के प्रति निरंतर जागृत एवं प्रयासरत है. इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे अपने स्वास्थ्य संबंधित आधारभूत संरचना के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. यहां आर्थोस्कोप हार्मोनिक नाइफ बाल चिकित्सा आईसीयू और 05 पार्ट सेल काउंटर की सुविधा बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा पूनम कुमार एवं महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा उदघाटन किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आर्थोस्कोप शरीर में जोड़ों के अंदर के दृश्य को उपलब्ध कराएगा। यह न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया में और रोगियों को जल्दी ठीक होने में मददगार होगा। यह सेवाप्रदाताओं को विभिन्न आर्थोपेडिक समस्याओं का निदान और उपचार करने में सक्षम बनाता है। 05 पार्ट सेल काउंटर विभिन्न ब्लड काउंट की त्वरित दर से जांच कर संक्रमण के स्तर का पता लगाने में सहायक होगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ को संबोधित करते हुए प्रेरित किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं में सुधार और अस्पताल में उत्कृष्ट साफ-सफाई बनाए रखने के लिए केंद्रीय अस्पताल की टीम को बधाई दी। उन्होंने एक लाख कोविड टीकाकरण हासिल करने के लिए भी टीम को बधाई दी।

Posted By: Inextlive