अंधेरा होने के चलते गोली चलाने वाले शख्स की नहीं हो सकी पहचान जांच में जुटी पुलिस नैनी थाना क्षेत्र के काटन मिल के समीप श्रमिक बस्ती पीएसी कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में बुधवार की रात धनुष यज्ञ का मंचन चल रहा था प्रभु श्री राम द्वारा शिव धनुष तोड़ते ही लोग जय श्री राम का जयकारा लगाने लगे. इसी दौरान आगे की सीट में बैठे सफेद रंग की सफारी शूट पहने एक युवक ने अपनी कमर से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर तड़ातड़ फायर करने लगा. अचानक गोली की तड़तड़ाहट सुनकर पंडाल में हड़कंप मच गया. लोग इधर- उधर भागने लगे. अंधेरा होने और जयकारे की तेज अवाज के चलते लोग कुछ समझ नहीं पाए. किसी ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस कार्यक्रम में नैनी थाने की पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन उसको गोली की आवाज तक नहीं सुनाई दी। यह एक बड़ा सवाल है। वहीं नैनी थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर मो। अली खान ने बताया कि वीडियो उनके पास भी है, लेकिन अंधेरे में युवक की पहचान नहीं हो पा रही है। मामले में जांच- पड़ताल की जा रही है।

Posted By: Inextlive