वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज में बुधवार को प्रभु यीशु का जन्मदिन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्तुति और संबोधन से हुई. इसके बाद कॉलेज गीत गाया गया. सृष्टि की रचना और पाप का नाश करने के लिए येशु के आगमन का शिक्षकों द्वारा सजीव चित्रण किया गया. जिसमें यह संदेश दिया गया कि क्रिसमस शांति और आशा का पर्व है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एक तरफ वाईएमसीए के क्वायर ग्रुप ने क्रिसमस गीत गाकर सभी का मन मोह लिया तो दूसरी ओर विद्यार्थियों द्वारा खेली गई प्रश्नोत्तरी ने सभी को आकर्षित किया। शिवांश टंडन की संगीतमय प्रस्तुति भी सभी ने पसंद की। अंत में प्रिंसिपल रीमा मसीह ने स्टूडेंट्स को ईश्वर के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया और कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि उसके द्वारा सारी मानव जाति का उद्धार होगा। परमेश्वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिए नही भेजा कि जगत पर दंड की आज्ञा दे लेकिन इसलिए कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाए। इस अवसर पर स्कूल के प्रेसीडेंट व मैनेजर डॉ। सरला मसीह, वाईस प्रेसीडेंट रेव्ह आरपाल, प्रिंसिपल रीमा मसीह, डॉ। कमल कुमार, डॉ। रंजना कुमार व अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive