सतगुरु नानक प्रगटया..
आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया श्री गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव
ALLAHABAD: श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव शनिवार को आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुद्वारा खुल्दाबाद में आयोजित समारोह में सभी धर्मो के लोगों ने हिस्सा लिया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने शीश नवाकर मत्था टेका। गुरुद्वारा में श्री सहज पाठ साहिब के समापन के बाद आसा दी वार का कीर्तन हुआ तो संगतों ने एक-दूसरे को गले लगाकर प्रकाश पर्व की बधाईयां दी। गुरू नानक का इतिहास बतायाभाई जगप्रीत सिंह जी पटियाला वाले ने सतगुरु नानक प्रगटया मिटी धुंद्ध जग चानण होआ का श्रवण कराकर संगतों को निहाल कर दिया। ज्ञानी रोहतास सिंह ने गुरु नानक देव के जीवन इतिहास से संगतों को अवगत कराया। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कालेज के बच्चों ने गुरवाणी का गायन किया। इस दौरान संगतों ने गुरु का लंगर छका। सभा के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह ने प्रकाश उत्सव की शहरियों को बधाई दी। संचालन सभा के महामंत्री सरदार प्रीतम सिंह ने किया। इस मौके पर भाई अमरजीत सिंह, भाई अरविंदर सिंह, भाई जसप्रीत सिंह, भाई जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।