ठठेरी बाजार नवयुवक संगठन ठठेरी बाजार उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा ठठेरी बाजार में बुलडोजर बाबा की आरती उतारकर होली का शुभारंभ किया गया. उसके उपरांत बाजार में जगह जगह पर गणमान्य व्यापारियों के द्वारा लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसमें कि मोहल्ले के साथ-साथ अन्य जगह से आए लोगों ने भी खाने पीने का आनंद लिया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महिलाएं रामेश्वर मार्केट में इक_ा होकर के होली खेली, वहीं युवाओं ने डीजे के धुन पर नृत्य करते हुए त्यौहार का आनंद लिया। साइकिल की शव यात्रा उठाकर लोगों ने आनंद और मजा लिया साथ ही साथ दूल्हा दुल्हन की बारात उठाई गई। पुरे समय जय श्री राम भारत माता की जय का उद्घोष किया गया था। जैसी की मान्यता है कि जिस भी कुंवारे की शादी ना हो रही उसको अगर दूल्हा बनाया जाता है तो अगले लग्न में उसकी निश्चित ही शादी हो जाती है। आज होली संपन्न कराने में मुख्य रूप से संरक्षक सुशांत केसरवानी अध्यक्ष आशीष केसरवानी, संयोजक रोहित कसेरा, जिला उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, प्रशांत पांडे, संजय रस्तोगी जानू कसेरा गुड्डू कसेरा संजय केसरवानी, रिशु केसरवानी, प्रतीक केसरवानी, अरविंद केसरवानी आदि उपस्थित रहे

Posted By: Inextlive