अतीक से जुड़े मुकदमों की जांच शुरू सिटी के दो अलग-अलग थानों में हाल ही में दर्ज हुई है एफआईआर अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपने आपको बताया निर्दोष निष्पक्ष जांच की मांग अतीक अहमद से जुटे मुकदमों की जांच शुरू हो गई है. सिटी के दो अलग-अलग थानों में रंगदारी व गुंडा टैक्स मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है. पहला मुकदमा धूमनगंज थाने में अतीक और चार अन्य पर एक करोड़ की रंगदारी का है तो दूसरा करेली थाना क्षेत्र का है. जहां मकान का निर्माण कराने पर दस लाख रुपये का गुंडा टैक्स मांगा गया है. अब इन मुकदमों का 'राजÓ आरोपियों की कॉल डिटेल्स रिपोर्ट से खुलेगा. मुकदमे की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस अब आरोपियों की घटना वाले दिन की सीडीआर निकालने की कोशिश में जुटी हुई है. इससे पता चलेगा कि घटनास्थल पर कौन-कौन मौजूद था. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर पूरामुफ्ती निवासी अब्दुल वदूद ने अपने बेटे अबूशाद को निर्दोष बताया है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस टीम हर एंगल पर जांच कर रही है. ताकि कोई भी निर्दोष जेल न जा पाए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पहली घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र की है। जहां जयंतीपुर के रहने वाले उमेश पाल ने अतीक अहमद, खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा और अबूशाद व अन्य छह अज्ञात के खिलाफ एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने घटना छह महीने पुराना फरवारी माह का बताया है। आरोपित अबूशाद के पिता ने एडीजी व आईजी के सामने अपने पूरी बात रखते हुये बताया है कि पूर्व न ही वर्तमान में उनका अतीक या उनके परिवार के सदस्य से कोई नाता नहीं रहा है। सूत्रों की माने तो एक भूमि के मालिकाना हक को लेकर वर्चस्व चला आ रहा है। वहीं दूसरी घटना करैला थाना क्षेत्र का है। कसारी-मसारी के रहने वाले मोहम्मद आजम ने मुकदमा दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है वह अपने प्लाट पर काम लगवाने पहुंचे तो अतीक के लोगों द्वारा दस लाख रुपये का गुंडा टैक्स मांगा गया। यह घटना भी पंद्रह दिन पुरानी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों घटना में मुकदमा पंजीकृत कर जांच चल रही है। सीडीआर भी खंगाली जा रही है।

Posted By: Inextlive