जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच सीडीओ तकनीकी टीम के साथ करेंगे. यह निर्देश कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को दिए. वह मंगलवार को गांधी सभागार में आईजीआरएस विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में कमिश्नर ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण एवं उसकी गुणवत्ता की समीक्षा की. पीडब्लूडी खाद्य विभाग वन विभाग सहकारिता विभाग आबकारी विभाग के द्वारा किए गए शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक ठीक न पाये जाने पर कमिश्नर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने जल जीवन मिशन फेज-2 के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने हर घर जल योजना के अन्तर्गत कनेक्शन दिए जाने के कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश सम्बंधित कार्यदायी संस्था को दिया है साथ ही साथ उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को टेक्निकल टीम के साथ कराये गये कार्यों की गुणवत्ता की जांच भी किए जाने हेतु निर्देशित किया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा में कमिश्नर ने छुट्टा घूमने वाले पशुओं को बनाये गये निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में हर हाल में संरक्षित किए जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र लोगो के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी कोटेदार एक बार में ही गोदाम से राशन का उठान अनिवार्य रूप से करें साथ ही साथ सभी कोटेदार राशन का वितरण समय से करना सुनिश्चित करें। आबकारी विभाग को मंडल की सभी शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाने एवं शराब की बिक्री सिर्फ दुकानों से हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive