जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जोडऩे की शासन की योजना के हकीकत को परखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि के द्वारा बहादुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सराय रैया का स्थलीय निरीक्षण बुधवार को किया. इस मौके पर कार्यदायी संस्था एल एण्ड टी के डीजीएम जेपी सिंह मौजूद थे. मौके पर अधिशाषी अभियंता द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सराय रैया में एक राजस्व ग्राम दोद्रापुर सम्मिलित है इस ग्राम पंचायत की कुल आबादी लगभग 3000 है. यहा पर 527 हाउसहोल्डर हैं जहां 21 प्रतिशत अनसूचित जाति की आबादी है.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 14 Jul 2022 12:55 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। अब तक 257 मकानों को हर घर नल से जोड़ा जा चुका है। मौके पर पाइपलाइन डालने के लिए चल रही खुदाई के कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कच्चे घर से सटा कर किये जा रहे खुदाई पर नाराजगी जताई और इसे दूरी से करने को कहा गया। इसके अतरिक्त टंकी के लिए जहा निर्माण कार्य चल रहा था उस स्थल का भी निरिक्षण किया गया। यहा 175 किली क्षमता की टंकी बनायीं जा रही है। विकास अधिकारी ने मौके पर सभी को सख्त निर्देश दिया की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
Posted By: Inextlive