मौनी अमावस्या पर यात्रियों के लिए रेलवे ने की पूरी तैयारी, चार आश्रय स्थल पर ठहर सकेंगे श्रद्धालु

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मौनी अमावस्या को देखते हुए रेलवे की ओर से भी विशेष तैयारियां की गई है। रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर कंट्रोल टावर बनाया गया है। जिसमें सिविल प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारी आपसी तालमेल से यात्रियों को नियंत्रित कर सके। आश्रय स्थलों की भी सीसीटीवी से मॉनिटरिंग करने की व्यवस्था की गई है।

10 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था

रेलवे की ओर से मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त 04 यात्री आश्रय बनाए गए है।

जहां प्रत्येक आश्रय की क्षमता लगभग 2500 है। यानी जंक्शन पर कुल 10 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

प्रयागराज जंक्सन के सिटी साइड (लीडर रोड) स्थित गेट संख्या 1, 2न्, 2बी, 3 तथा 4 से प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है।

अलग-अलग रूट के निर्धारित है गेट

गेट संख्या 1 से विन्ध्याचल, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय जं (मुग़ल सराय जं.)

प्रवेश द्वार 2 नीला रंग से नैनी, मानिकपुर, एवं सतना की ओर जाने वाले यात्री को प्रवेश मिलेगा।

प्रवेश द्वार 2 पीला रंग से सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर एवं कानपुर की ओर जाने वाले यात्री को प्रवेश दिया जाएगा।

प्रवेश द्वार 3 वाराणसी एवं लखनऊ की ओर जाने वाले यात्री को प्रवेश की सुविधा होगी।

सभी ओर जाने वाले गाडि़यों के आरक्षित टिकट धारक यात्रियों को प्रवेश के लिए गेट संख्या 4 निर्धारित की गई है।

Posted By: Inextlive