Mahakumbh : महाकुंभ में यात्रियों की सुरक्षा को रेलवे ने बेहद गंभीरता से लिया है. रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ में यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सवोच्च्च प्राथमिकता पर है. इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। Mahakumbh : महाकुंभ में यात्रियों की सुरक्षा को रेलवे ने बेहद गंभीरता से लिया है। रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ में यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सवोच्च्च प्राथमिकता पर है। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सीईओ ने महाकुंभ के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीईओ ने उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम के साथ बैठक भी की। सीईओ ने दावा किया कि महाकुंभ की सारी तैयारी मेला शुरू होने के पहले पूरी कर ली जाएगी।

24 घंटा ट्रैकों की मानिटरिंग के लिए आरपीएफ के अलावा लोकल पुलिस की ली जाएगी हेल्प
960 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का काम प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर हो रहा
900 स्पेशल ट्रेनें महाकुंभ में चलेंगी

ट्रैक की होगी स्पेशल सिक्योरिटी
हाल में हुई कई रेल दुर्घटनाओं पर सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि महाकुंभ में ट्रैक की स्पेशल सिक्योरिटी रहेगी। चौबीस घंटे मानीटरिंग की व्यवस्था बनाई जा रही है। थ्री लेयर में ट्रैक की सुरक्षा की जाएगी। फस्र्ट लेयर में ट्रैक मेंटेनर, सेकेण्ड लेयर में फोर्स और थर्ड लेयर में ट्रैक रिकार्डिंग कार का इस्तेमाल किया जाएगा। फस्र्ट और थर्ड लेयर में शामिल टीम ट्रैक का मेंटेनेंस का काम देखेगी, जबकि सेकेण्ड लेयर में शामिल फोर्स सिक्योरिटी सिस्टम को देखेगी। सेकेण्ड लेयर में आरपीएफ के अलावा लोकल पुलिस की हेल्प ली जाएगी। लोकल पुलिस के लिए स्टेट गर्वमेंट से बात की जाएगी।

चलेंगी स्पेशल टे्रन
महाकुंभ के दौरान रेलवे यात्रियों को लाने ले जाने के लिए नौ सौ स्पेशल ट्रेन चलाएगा। पिछली बार महाकुंभ में रेलवे ने 530 स्पेशल ट्रेन चलाई थी। मगर इस बार भारी संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद है, ऐसे में स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर नौ सौ कर दी गई है।

बंद रहेगा प्रयागराज संगम जंक्शन
प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज संगम जंक्शन को बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने दी। सीईओ ने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों पर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में प्रयागराज संगम जंक्शन को बंद कर दिया जाएगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा उत्पन्न न हो।

लोको पायलट की हो रही भर्ती
एक सवाल पर कि रेलवे में लोको पायलट की कमी है। इसके जवाब में सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए लोको पायलट की भर्ती की जा रही है। महाकुंभ के पहले रेलवे के पास पर्याप्त संख्या में लोको पायलट होंगे।

शहरियों के लिए सौगात है महाकुंभ
सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि महाकुंभ शहरियों के लिए सौगात बनकर आया है। महाकुंभ को लेकर जो तैयारी रेलवे कर रहा है वह इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले समय में शहरियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। आने वाले अगले बीस वर्षों तक रेलवे को इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत नहीं पड़ेगी।


तीस करोड़ यात्री के आने का अनुमान
सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि इस बार महाकुंभ में तीस करोड़ यात्रियों के आने का अनुमान रखा गया है। इसके मद्देनजर पूरी तैयारी की जा रही है। प्रयास होगा कि संगम आने वाले यात्रियों को नजदीकी स्टेशन पर छोड़ा जाए ताकि उन्हें संगम तक पहुंचने में दिक्कत न हो। स्टेशन से संगम तक यात्रियों को जाने के लिए साधन का बंदोबस्त किस तरह किया जाएगा इसकी व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के साथ रेलवे के अफसर तय करेंगे।

एआई सिस्टम का होगा इस्तेमाल
रेलवे महाकुंभ के दौरान यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। ट्रेन के इंजन में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे हाई पॉवर के होंगे। जिसका कंट्रोल मॉनिटर सिस्टम इंजन में ही होगा। हाई टेक्नालॉजी के कैमरों से इंजन में बैठे लोको पायलट ट्रैक को काफी दूर से वॉच कर सकेंगे। ऐसे में ट्रैक पर किसी खराबी से दुर्घटना का चांस कम से कम होगा। साथ ही ट्रेनों के कोच में भी सीसीटीवी लगाया जाएगा। ताकि कोच में होने वाली किसी समस्या का रिकार्ड रेलवे के पास रहे।

साबरमती ट्रेन दुर्घटना की चल रही जांच
सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि कानपुर के पास साबरमती ट्रेन दुर्घटना की जांच अभी चल रही है। जांच के लिए गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट भी तक नहीं आई है। जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी तो उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

महाकुंभ की तैयारी को लेकर रेलवे पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। महाकुंभ में रेलवे ट्रैक की मानिटरिंग, सुरक्षा चौबीस घंटे की जाएगी। इसमें आरपीएफ के अलावा लोकल पुलिस की भी हेल्प ली जाएगी। ट्रेनों में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। इंजन और कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
जया वर्मा सिन्हा, सीईओ रेलवे बोर्ड

Posted By: Inextlive