शंकरगढ़ में प्रमुख जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे :नंदी
प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर पंचायत के सदर बाजार निवासी व्यापारी के बेटे की अपहरण कर हत्या किए जाने पर सांत्वना देने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी उनके घर पहुंचे। मृत छात्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि शुभ केसरवानी की हत्या से पूरा नगर व परिवार दुखी है। उन्होंने अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से वार्ता कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाए जाने के लिए कहा। उन्होंने नगर की सुरक्षा हेतु प्रमुख स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि पीडि़त परिवार व नगर के व्यापारी यदि शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें प्राथमिकता देते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने नंदी सेवा संस्थान की ओर से मृत छात्र शुभ की बहन की शिक्षा दीक्षा के लिए एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा। मृत छात्र शुभ केसरवानी के पिता पुष्पराज केसरवानी ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि अपराधी जेल से बाहर न आने पाए जेल में रहते हुए उन्हें मौत की सजा दी जाए। मौके पर उपजिलाधिकारी सूदन अब्दुल्ला, एसीपी संतोष ङ्क्षसह, लेखपाल दुर्गा प्रसाद, गोपाल दास गुप्ता, रामखेलावन गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी, मूलचंद गुप्ता, सुधा गुप्ता, रोहित केसरवानी, सुजीत केसरवानी, रतन केसरवानी, पुष्पराज केसरवानी, बंटी केसरवानी, उमा वर्मा, मनोज केसरवानी, राजेश केसरवानी, जय केसरवानी, संतोष केसरवानी, दीपक केसरवानी आदि प्रमुख रहे।