नशे के लिए करते थे मोबाइल छिनैती दस मोबाइल बरामद


प्रयागराज ब्यूरो । आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी अब पुलिस के काम आने लगे हैं। दारागंज पुलिस और एसओजी ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे तीन बदमाशों को पकड़ा है। ये बदमाश अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए रात में मोबाइल छिनैती करते थे। बदमाशों को परेड ग्राउण्ड से पकड़ा गया है। बदमाशों से पुलिस ने दस मोबाइल बरामद किया है। प्रवक्ता का छीन लिया था मोबाइल
जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज में राहुल यादव प्रवक्ता हैं। राहुल 18 अगस्त की रात को प्रयागराज संगम स्टेशन जा रहे थे। अलोपीबाग चूंगी के पास वह खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनसे मोबाइल छीनकर भाग निकले। राहुल ने दारागंज पुलिस को सूचना दी। दारागंज इंस्पेक्टर आशीष भदौरिया ने एसओजी टीम के साथ घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगलना शुरू किया। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद थी। पुलिस ने फुटेज से यामहा बाइक का नंबर निकाल लिया। इसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। आशीष भदौरिया और एसओजी टीम ने शनिवार रात परेड ग्राउण्ड में घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। यामहा बाइक भी बरामद कर ली।


थाना प्रभारी आशीष भदौरिया ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश साहिल हाशमी बहादुरगंज, रोहित बहल राजरूपपुर और प्रिंस शुक्ला कीडगंज चौखंड़ी का रहने वाला है। साहिल बेरोजगार है। प्रिंस ने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल रखी है। जबकि रोहित एसी रिपेयरिंग का काम करता है। यामहा बाइक साहिल के बहनोई की है। तीनों इसी बाइक से मोबाइल छिनैती करते थे।

Posted By: Inextlive